🔴 नर्सरी से पांचवी तक कक्षाएं 10:30 के पूर्व नहीं लगाए जाने के आदेश जारी
खबरगुरु (रतलाम) 3 जनवरी। उत्तर भारत में लगातार बह रही बर्फीली हवाओं के कारण राजधानी समेत पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। ठंड बढ़ने से सुबह बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत दी है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने स्कूलों में नर्सरी से पांचवी के छात्रों की कक्षाएं 10:30 के पूर्व नहीं लगाए जाने के आदेश जारी किये है। यह आदेश बुधवार से प्रभावशील होगा।
जारी नोटिस में सूचना दी है कि समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को नर्सरी से पांचवी तक की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे के पूर्व नहीं लगाई जाए। स्कूलों को बुधवार से ही आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है ताकी छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।