खबरगुरु (रतलाम) 4 फरवरी। रतलाम में 31 जनवरी की रात जैन मन्दिर के पास, करमदी में हुई 9 लाख रूपये की लूट का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। थाना माणकचौक क्षेत्र के करमदी गांव में इस बड़ी लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 आरोपी अभी भी फरार है। घटना की सूचना पर थाना माणकचौक में अपराध क्रमांक 43/22 धारा 392,341,294,427,34 भा0द0वि0 का पंजीबद्ध किया गया।
नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि फरियादी प्रियेश शर्मा पिता कैलाश चन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी 17 बालाजी नगर रतलाम 31 जनवरी 2022 की रात अपनी कार में धार से रतलाम आ रहा था। रात 11 बजे के करीब ग्राम करमदी से रतलाम की ओर आते समय बंदूक की नौंक पर बदमाशो ने प्रियेश शर्मा से लूट की वारदात हुई थी। जिसमें आरोपियों ने फरियादी से 9 लाख रूपये नगदी, 2 सोने के कंगन और पर्स लूट लिए थे। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद करमदी गांव की तरफ भाग गये थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जांच के लिए किया एसआईटी का गठन
लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना की खोजबीन शुरु की। 25 से ज्यादा अपराधियों से पूछताछ की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी अजय पिता अज्जू पिता राजेश जाट 22 नि. मूंदडी को राउण्ड अप किया। कड़ी पूछताछ में अज्जू जाट ने लूट की वारदात के राज खोल दिए।
आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अजय उर्फ अज्जू को उसके परिचित यशवंत उर्फ युग निवासी बालाजी नगर ने जानकारी दी थी कि उसके घर के सामने रहने वाला फरियादी प्रियेश शर्मा सोने चांदी का व्यापार करता है। जो ऑर्डर पर सोने चांदी के गहने बना कर अपनी गाड़ी स्विफ्ट से बाहर डिलीवेरी देने आता-जाता रहता है और अपने साथ बड़ी मात्रा में नगदी लाता है। आरोपियों ने मोटर साइकल से रैकी की और घटना को अंजाम दिया। योजना मुताबिक गाड़ी में पांच आरोपी करमदी चौराहे पर पहुंचे और कार्तिक की मोटर बाइक पर भावेश व तरुण को सालाखेड़ी तरफ रोड पर नजऱ रखने के लिए भेजा। सिल्वर रंग की स्विफ्ट गाड़ी में पांच आरोपी जैन मंदिर इमली के पेड़ के नीचे इंतजार कर रहे थे। जैसे ही प्रियेश की गाड़ी करमदी जैन मंदिर के पास पहुंची, आरोपियों ने अपनी गाड़ी प्रियेश की गाड़ी के आगे और पीछे लगा दी।
प्रियेश की गाड़ी रूकते ही आरोपियों ने गाड़ी के कांच को तोड़ा और प्रियेश के सिर पर पिस्टल अड़ा दी। प्रियेश कें कब्जे से बैग छुड़ाकर ये लोग तुरंत गाड़ी में बैठ कर करमदी गांव की ओर भागे। वारदात को अंजाम देने के लिए एक पिस्टल आरोपी कार्तिक पाटीदार व एक पिस्टल आरोपी अजय उर्फ अज्जू लेकर आया था। आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट भी अलग से एक पिस्टल लाए थे। आरोपी कुलदीप जाट ने 2 फोरव्हीलर गाड़ी स्विफ्ट डिसाइर (MP-45 C-2901) एवं मारुति सियाज़ (MP-04 KG-3447) की व्यवस्था की थी।
[box type=”shadow” ]ये है लूटकांड के आरोपीलूट की घटना में अजय उर्फ अज्जु पिता राजेश जाट उम्र 22 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक, यशवंत उर्फ युग पिता राकेश शर्मा उम्र 20 साल निवासी बालाजी नगर रतलाम, कार्तिक उर्फ शेलु पिता रामप्रसाद पाटीदार उम्र 22 साल निवासी करमदी रोड रतलाम, सुनिल उर्फ श्याम पिता भागीरथ मचार उम्र 22 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, तरुण पिता कमल पडियार उम्र 21 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम, मोहित पिता राजेश राठौर उम्र 22 साल निवासी मालीकुआ रतलाम, विशाल पिता कन्हैयालाल धाकड उम्र 21 साल निवासी बांगरोद थाना नामली, कुलदीप पिता दिनेश जाट उम्र 22 साल निवासी धमोत्तर चौकी बांगरोद थाना नामली, नारायण उर्फ डेविड पिता रमेश धाकड उम्र 21 साल निवासी निवासी बांगरोद थाना नामली, भावेश पिता ललित द्विवेदी उम्र 30 साल निवासी बिचलावास रतलाम, पंकज पिता भगत जाट उम्र 20 साल निवासी ढिकवा हाल तक्षशिला कालोनी रतलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
फरार आरोपी
कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट उम्र 20 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक अभी भी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। [/box]
आरोपियो से जब्त सामग्री
आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने 7 लाख 68 हज़ार रूपय नगद , सोने का कंगन -1 (12.05 ग्राम ) कीमत 60 हज़ार रूपय, फरियादी का पर्स मय दस्तावेज़, घटना में प्रयुक्त वाहन सिल्वर रंग की काले पट्टे वाली मारुति स्विफ्ट डिसाइर MP 45 C 2901 (कीमत 5 लाख), मारुति सियाज़ MP 04 KG 3447 (कीमत 10 लाख), होंडा शाइन मोटर साइकल MP 43 EH 7909 (कीमत 50 हज़ार), यामाहा FZ मोटर साइकल (कीमत 90 हज़ार), दो देशी पिस्टल मय 2 राउंड, 6 बांस के डंडे जब्त किए है।
[box type=”shadow” ]लूट कांड की गुत्थी सुलझाने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
लूट कांड की गुत्थी सुलझाने में नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र श्री ओ पी सिंह, थाना प्रभारी माणक चौक उप निरीक्षक अनुराग यादव, उप निरीक्षक अमित शर्मा (चौकी प्रभारी हाट रोड), उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, उप निरीक्षक शांति लाल चौहन, उनि श्रवण भाटी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सउनि महेंद्र सिंह चौहान, प्र.आर नरेंद्र चावडा, प्र.आर मनोज पांडे, प्र.आर मनीष यादव, प्र.आर तेज सिंह जगावत, आर. धीरज सोलंकी, आर. कपिल, आर. संदीप भदोरिया, आर. रोशन राठोर, आर. लोकेन्द्र सोनी,प्र.आ. हिम्मत गौड़ (साइबर सेल), आर.विपुल भावसार (साइबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।[/box]