खबरगुरू (रतलाम) 7 नवम्बर। जन समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए एसपी अमित कुमार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। एसपी साइकिल पर सवार होकर 25 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में जन संवाद के लिए पहुंचे, इस दौरान उनके साथ एसपी राकेश खाखा भी साथ चले। यहां पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों से जन संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी।
दअरसल, गुरुवार को रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ग्रामीण क्षेत्र की समस्या सुनने के लिए साइकिल चलाकर रतलाम शहर से 25 किलोमीटर दूर रावटी क्षेत्र में पहुंचे। उनके साथ एडिशनल एसपी राकेश खाखा भी साइकिल से पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से जन संवाद किया और उनके समस्या सुनी। एसपी ने बताया की यहां युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गैंग के मेम्बर्स बन रहे है। ऐसे में हमें संभलने की आवश्यकता है। एसपी ने ग्रामीणों से ऐसे किसी भी गैंग की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस प्रकार की गैंग को खत्म करना है। एसपी ने बताया की जनसंवाद हमेशा सार्थक होता है। जनता की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए उसके लिए जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनना होगा।
नहीं चलने देंगे गैंग, होगी कार्रवाई
जन संवाद के दौरान रावटी क्षेत्र में बाबा गैंग एवं रावण गैंग के सक्रिय होने की जानकारी मिली। इस गैंग में 14 से 17 वर्ष के बच्चों के शामिल होने की जानकारी भी मिली। एसपी ने इस प्रकार की गैंग पर कार्रवाई की बात कही है। एसपी ने कहा की ऐसी गैंग को बनने से रोकना है। इस प्रकार की गैंग को रतलाम में नहीं चलने देंगे, कार्रवाई होगी। जनसंवाद के दौरान जनता से जानकारी देने की बात कही।
जन संवाद के दौरान ग्रामीणों ने एसपी को समस्याएं बताई। इसके बाद मौके पर ही एसपी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की। SI, ASI पर ₹1000 का जुर्माना लगाया और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को निंदा की सजा दी। इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मियों पर इन सूचनाओं के संकलन में लापरवाही पर एसपी ने नाराजगी भी जताई।