खबरगुरु (रतलाम) 12 मई। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने घास बाजार क्षेत्र में मंगलवार रात क्षेत्रवासी विजय वोहरा के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए नाराजगी जताई थी। काश्यप ने इस घटनाक्रम की जानकारी प्रभारी मंत्री देवडा को देकर घटना के लिए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा था। शहर विधायक की नाराजगी के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया।
[box type=”shadow”]
सब इंस्पेक्टर नागुलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर कल शाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घास बाजार में सब इंस्पेक्टर नागुलाल बसेर द्वारा विजय वोहरा नामक व्यक्ति के साथ लाठियों से मारपीट की जा रही है। विजय वोहरा सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती अपनी माताजी को देख कर घर पर आ रहे थे। एसपी गौरव तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर के कृत्य को अमानवीय और संवेदनहीन माना है और सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
[/box]