🔴 संचालकों को निर्देशित किया गया कि कार्य की गति बढ़ाए
खबरगुरु (रतलाम) 22 मार्च। लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिलाएं समग्र आईडी और केवायसी के लिए कियोस्क सेंटर पर जा रही है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शहर में बुधावार दोपहर कियोस्क सेंटर्स पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लाडली बहना योजना की ईकेवाईसी की जानकारी ली तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।कियोस्क सेंटर पर मौजूद लोगो से बात भी की। वहीं, केवायसी का काम भी देखा। उन्होंने कियोस्क एवं सीएससी संचालकों से ईकेवायसी कार्य की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने और अतिरिक्त डेस्क लगाने को कहा।
किसी भी हितग्राही से नहीं ले राशि
कियोस्क सेंटर पर पहुंचकर चल रहे केवायसी कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है । यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है। कियोस्क, सेवा प्रदाता को सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है। शासन प्रति हितग्राही 15 रुपए कियोस्क संचालकों को प्रदान कर रहा है। निगमायुक्त को भी निर्देशित किया गया कि सेंटर्स पर उनका अमला तैनात करें ताकि अधिकाधिक महिलाओं की ई केवाईसी तथा अन्य संबंधित कार्य हो सके।