🔴 NMC टीम मेडिकल कॉलेज गई जहां तैयारियों के एक-एक बिंदु की समीक्षा की
खबरगुरु (रतलाम) 17 मार्च। रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आज NMC की 15 सदस्यीय टीम पहुंची। शुक्रवार सुबह 9 बजे एनएमसी की टीम अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंची और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। हालांकि टीम के आने की सुगबुगाहट कई दिनों से चल रही थी। 15 सदस्यीय टीम इस समय जांच में जुटी है और कॉलेज से जुड़ा रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस दौरान टीम ने यह जानने की कोशिश कि की रतलाम मेडिकल कॉलेल अस्पताल नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के मापदंडों पर कितना खरा है। टीम अलग-अलग विभागों में मौजूद स्टाफ और उपकरणों से संबंधित सभी जांच की। इस दौरान डॉक्टरों के कागजातों समेत फैकल्टी के अन्य कागजातों का भी निरीक्षण किया।
[box type=”shadow” ]
इन विभाग के लिए टीम ने किया निरीक्षण
MD- Biochemistry, MD- Pharmacology, MD- General Medicine, MS- General Surgery, MD- Dermatology Venerology and Leprosy, MD- Microbiology, MBBS, MD- Pediatrics, MD/MS Anatomy, MD-Microbiology, MS-Obstetrics & Gynecology विभाग के लिए दिल्ली, मुम्बई, आंध्रप्रदेश, गुजरात से आए जांच टीम सदस्यों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता सहित कॉलेज के सभी अधिकारी, डाॅक्टर एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
[/box]
कॉलेज के कई विभागों में पीजी सीट के लिए आवेदन दिए थे उसकी समीक्षा के लिए टीम ने जांच की। अगर सभी सही रहा तो रतलाम मेडिकल कॉलेज को लगभग अलग-अलग ब्रांचेज में 50 से 60 नई पोस्ट ग्रेजुएट मिल जाएंगे। इस निरीक्षण में यूजी, एमबीबीएस सीट मान्यता की समीक्षा भी शामिल है। NMC के मापदंडों के अनुसार रहा तो रतलाम शासकीय मेडिकल कॉलेज की 180 MBBS सीट मान्यता प्राप्त हो जाएगी। जिससे यहां से पास होकर जाने वाले छात्र भावी डॉक्टर बनकर अपनी सेवा दे सकेंगे।
आपको बता दे 2018 में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई है। उस समय एनएमसी की टीम पहली बार जांच करने पहुंची थी और जो मापदंड एमसीआई ने तय किया है उस पर कॉलेज काम कर रहा है या नहीं यह भी टीम द्वारा जांचा जाएगा।