⚫ डिहाइड्रेशन से बचने के लिए तरल व ठंडा पेय पदार्थ का सेवन कर रहे लोग
खबरगुरु (रतलाम) 20 अप्रैल। रतलाम में बुधवार को तापमान फिर से 43.5 डिग्री सेल्सिय पर पहुंच गया है। इसका असर जनजीवन पर भी देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने रतलाम में लू की चेतावनी जारी की। बुधवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रैल माह में ही मौसम ने मई- जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया है।
दोपहर में लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजते ही तपिश झुलसाने लगता है, जो दिन बढ़ने के साथ बढ़ता जाता है। तेज गर्मी के कारण पंखे काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए कूलर, एसी का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में प्याऊ, कोल्डड्रिंक सेंटर और गन्ना के रस की दुकानों में राहगीरों की भीड़ नजर आती है। डिहाइड्रेशन से बचने व घर से बाहर रहने वाले लोग बार-बार तरल व ठंडा पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में गर्मी अपने चरम स्तर पर रहेगी और तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर बना रहेगा।