खबरगुरू (रतलाम) 28 दिसंबर। रतलाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। चोर गिरोह ने 8-9 दिसंबर की दरमियानी रात बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम धराड़ में एक सूने मकानों को निशाना बनाया था। इस चोरी में नगदी, जेवरात सहित 22 लाख रुपये से अधिक का माल ले उड़े थे बदमाश। घटना के समय परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था। मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ़्तार किया हैं। 2 आरोपी अभी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया सामान जब्त कर लिया है।
जानकारी देते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि चोर गिरोह ने बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धराड़ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर जांच शुरू की। धराड़ में अज्ञात आरोपीयो की तलाश में गांव धराड़ में चौराहो, गलियो, दुकानो में लगे लगभग 60 स्थानो के सीसीटीवी कैमरो को देखा। जिसमें एक स्थान पर आरोपीगण सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दिए। फुटेज को विधिवत् जब्त कर पूर्व में गांव धराड़ वर्ष 2014-2015 में चोरी की वारदातो में संलिप्त मनासा की बाछड़ा गैंग पर वारदात करने का अनुमान होने पर थाना मनासा से उक्त सीसीटीवी फुटेज की पहचान कराई गयी।
दबिश देकर घेराबन्दी कर पकड़ा चार संदिग्ध व्यक्तियो को
आरोपीगणो की पहचान होने पर थाना बिलपांक एवं सायबर सेल से बनाई गयी पुलिस टीमो के माध्यम से आरोपीगणो की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिस पर दिनांक 28.12.2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना में बताये गये स्थान की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने पहुंची जहां पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबन्दी कर चार संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा। नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम क्रमशः दिलखुश पिता पप्पु कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा, राजेश पिता मदनलाल मालवीय जाति बांछड़ा निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा, अजय पिता राजू कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 22 साल निवासी निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा व मनीष उर्फ बाबा पिता हेमन्त गौड़ जाति बांछड़ा उम्र 26 साल निवासी बडेलिया थाना मनासा जिला नीमच का होना बताया।
पूर्व में की गई कई चोरियों को किया स्वीकार
सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने पर एवं आरोपीगणो द्वारा दिनांक 08.12.2023 की दरमियानी रात्रि में एक सुने मकान का ताला तोड़घर घर में घुसकर अपने अन्य दो साथियो मनीष पिता रोशनलाल निवासी पिपलिया रुण्डी थाना मनासा व राकेश पिता मदनलाल निवासी पिपलिया रुण्डी थाना मनासा के सहयोग से करीबन 20 लाख रूपये की चोरी करना स्वीकार किया। जिन्हे गिरफ्तार कर घटना में चुराया हुआ मश्रुका सोने चांदी के जेवरात व नगदी जप्त किये गये। पुछताछ में आरोपीगणो द्वारा ग्राम धराड़ में ही दो माह पुर्व की गयी चोरी, ग्राम माननखेड़ा थाना रिंगनोद में छह माह पूर्व की गयी चोरी, थाना स्टेशन रोड़ रतलाम के प्रतापनगर में चार माह पूर्व की गयी चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से उक्त घटनाओ में चोरी किया मश्रुका एवं फरार शुदा आरोपीयो की तलाश हेतु पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
1-दिलखुश पिता पप्पु कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा जिला नीमच
2. राजेश पिता मदनलाल मालवीय जाति बांछड़ा निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा जिला नीमच
3.अजय पिता राजू कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 22 साल निवासी नि0 पिपलिया रूण्डी थाना मनासा जिला नीमच
4. मनीष उर्फ बाबा पिता हेमन्त गौड़ जाति बांछड़ा उम्र 26 साल निवासी बडेलिया थाना मनासा जिला नीमच
फरार आरोपी
1.मनीष पिता रोशनलाल निवासी पिपलिया रुण्डी थाना मनासा जिला नीमच
2.राकेश पिता मदनलाल निवासी पिपलिया रुण्डी थाना मनासा जिला नीमच
आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री
01. एक सोने का हार 02. एक सोने की चैन 03. एक सोने का मंगलसूत्र 04. तीन सोने की अंगुठी 05. एक जोड़ी चांदी की पायजब 06. नगदी 5 लाख 60 हजार रूपये
पूर्व में भी है कई आपराधिक रिकार्ड
दिलखुश पिता पप्पु कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा जिला नीमच
01.अपराध क्रमाकं – 387/ 2019 धारा 459,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
02.अपराध क्रमांक – 211/ 2019 धारा 459,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
03. अपराध क्रमांक – 105/ 2022 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
04.अपराध क्रमांक – 321/2020 धारा 363,366-ए,376(2)एन भादवि एवं 5(L)/6 पाक्सो एक्ट थाना मनासा
05.अपराध क्रमांक -382/ 2019 धारा 457,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
06.अपराध क्रमांक – 143/ 2020 धारा 457,380 भादवि थाना जावद जिला नीमच
07.अपराध क्रमांक – 445/ 2021 धारा 427,380 भादवि थाना जावद जिला नीमच
08.अपराध क्रमांक – 160/2021 धारा 457,380 भादवि थाना रतनगढ थाना नीमच
09.अपराध क्रमांक – 03/2023 धारा – 395,379,342,457,461,506,34 भादवि थाना कनेरा राजस्थान
10.अपराध क्रमांक – 121/2022 धारा – 3,25 आर्म्स एक्ट थाना निकुम राजस्थान
11. अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 395,379,457,461,506,34 भादवि थाना कनेरा राजस्थान
12. अपराध क्रमांक 419/2019 धारा 457,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
13. अपराध क्रमांक 190/23 धारा 457,380 भादवि थाना रिंगनोद जिला रतलाम
14.अपराध क्रमांक – 38/2023 धारा 457,380 भादवि थाना स्टेशन रोड़ रतलाम जिला रतलाम
15. अपराध क्रमांक – 583/2023 धारा 457,380 भादवि थाना बिलपांक जिला रतलाम
राजेश पिता मदनलाल मालवीय जाति बांछड़ा निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा जिला नीमच
01.अपराध क्रमांक – 34/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम थाना नीमच सिटी जिला नीमच
02. अपराध क्रमांक – 583/2023 धारा 457,380 भादवि थाना बिलपांक जिला रतलाम
अजय पिता राजू कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 22 साल निवासी नि0 पिपलिया रूण्डी थाना मनासा
01. अपराध क्रमांक 211/19 धारा 459,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
01.अपराध क्रमांक – 415/2021 धारा 457,380 भादवि थाना नीमच सिटी जिला नीमच
03. अपराध क्रमांक 382/2019 धारा 457,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
04.अपराध क्रमांक 268/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
05. अपराध क्रमांक 387/2019 धारा 459,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
06. अपराध क्रमांक 400/19 धारा 457,380 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
07. अपराध क्रमांक – 583/2023 धारा 457,380 भादवि थाना बिलपांक जिला रतलाम
मनीष उर्फ बाबा पिता हेमन्त गौड़ जाति बांछड़ा उम्र 26 साल निवासी बडेलिया थाना मनासा जिला नीमच
01. अपराध क्रमांक 275/13 धारा 341,323,294,506,34 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
02.अपराध क्रमांक – 358/19 धारा 323,294,506,34 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
03.अपराध क्रमांक – 158/2021 धारा 323,294,506 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
04.अपराध क्रमांक – 311/21 धारा 323,294,506 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
05. अपराध क्रमांक 416/2021 धारा 323,294,506,34 भादवि थाना मनासा जिला नीमच
06.अपराध क्रमांक – 583/2023 धारा 457,380 भादवि थाना बिलपांक जिला रतलाम
मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी बिलपांक मुनेन्द्र गौतम, उनि जगदीश सिंह तोमर, उनि मुकेश सस्तिया, उनि अमित शर्मा सायबर सेल प्रभारी, आर.माखन सिंह, आर.हेमंत यादव, आर.अमित यादव, आर.गजेंद्र झाला, आर विपुल भावसार, आर. रोशन राठौर
सराहनीय भूमिका
सउनि योगेश निनामा, सउनि राजेन्द्र जगताप, प्र.आर. रमेशचन्द्र डाबी, प्र.आर. देवीदान सिंह, प्र.आर.लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी (सायबर सेल), आरक्षक माखनसिंह , आरक्षक हेमन्त यादव, आरक्षक अमित यादव , आरक्षक गजेन्द्र सिंह झाला ,आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, आरक्षक चतरसिंह, आरक्षक विनोद सोलंकी, आरक्षक योगेश बालके ,आरक्षक विजय कोगे,आरक्षक रितेश यादव, आरक्षक अभिषेक पाठक (थाना स्टेशन रोड़), आर लोमेश शर्मा सीसीटीएनएस शाखा की सहाहनीय भूमिका रही ।