खबरगुरु (रतलाम) 19 सितंबर। जिले में शनिवार से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर रविवार को भी जारी है। आज सुबह हुई तेज बारिश से सड़के लबालब हो गई और जिलेभर में नदी-नाले उफान पर आ गए। शहर में डाट की पुल, पीएनटी कॉलोनी, शास्त्री नगर, चौमुखीपुल, हिम्मतनगर सहित कई इलाकों के अंदर घरों में पानी घुस गया। लोग घरों से पानी निकालने की मशक्कत में जुटे रहे।
पूरे जिले में बीते 24 घण्टो में सर्वाधिक बारिश रतलाम शहर में ही हुई है। बता दें, रतलाम में पिछले 24 घंटे में इस मानसून की तेज बारिश हुई हैं। शहर में 74 मिलीमीटर बरसात हुई है। जिससे आम जन-जीनव अस्थ व्यस्त हो गया है। इस तेज बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूबती नजर आ रही है। लोगो के घरो में पानी घुस गया वहीं रेल सेवाएं भी प्रभावित हो चुकी है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रतलाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जल भराव का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी सुबह 10:30 बजे से शहर भ्रमण पर रहे है। नगर निगम कार्यालय में निगम आयुक्त तथा निगम अमले को निर्देशित किया।
रतलाम जिले में 24 घंटों में दर्ज की गई 3 इंच बारिश
रतलाम में शनिवार रात से तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश इतनी तेज थी कि बीते 24 घण्टों में रतलाम जिले में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख विभाग से मिले आंकडों के अनुसार 1 जून 2021 से 19 सितंबर सुबह 8 बजे तक जिले में 36 इंच के करीब बारिश दर्ज की गई है। हालांकि जिला गत वर्ष 19 सितंबर 2020 तक हुई बारिश से 4.14 इंच पीछे हैं। सुबह हुई तेज बारिश से सड़के लबालब हो गई है और शहर के कई क्षेत्रो में जलभराव की स्थिति बन गई है।
[/box]ढोलावाड के दो गेट खुले
मूसलाधार बारिश से जिले में धोलावाड़ डेम लबालब हो गया है। धोलावाड़ डेम में जलस्तर बढ़ने पर कल दोपहर में डैम का एक गेट खोला गया था, रविवार सुबह दो और गेट खोले गए। जोरदार बारिश का दौर देख कर संभावना जताई जा रही है कि शेष बचे दो गेट भी शाम तक खोले खोले जाए।
रेल पटरियां पानी में डूबी
रतलाम में लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरे शहर में जगह-जगह पानी भरा पड़ा है। सड़कों की तो हालत खराब है ही साथ ही रेल लाइन पानी में डूब चुकी है। रतलाम में रुकनेवाली या यहां से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है। जलभराव की वजह से यात्रियों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई है। मुंबई दिल्ली मार्ग की गाड़ियां आधा दर्जन गाड़ियां विलंब से चल रही है। रेलवे कर्मचारी रेलवे पटरियों का पानी निकालने का काम तेजी से कर रहे हैं। जैसे ही पटरियों का पानी उतरेगा वैसे ही आवागमन शुरू हो जाएगा।