खबरगुरु (रतलाम) 4 अप्रैल। रतलाम पुलिस ने सेजावता फन्टे पर वाहन चैकिंग के दौराने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। यह शराब राजस्थान से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने 82 पेटी अग्रेंजी शराब बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबीर ने सूचना मिली थी की एक AMBICA TOURIST बस सफेद रंग की क्रमांक GJ-01-AZ- 9789 से दो व्यक्ति जिनकी उम्र तकरीबन 30-40 साल है। सूचना पर पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो पैसेंजर सीट के नीचे लगेज बॉक्स में शराब की पेटियां रखी हुई दिखी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 82 पेटी अग्रेंजी शराब और बस को जब्त कर लिया है। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब मैजिक मोमेंट 44 पेटी, सिग्नेचर 07 पेटी, ब्लेंडर प्राइडर 09 पेटी, मैक डॉवेल 10 पेटी, रॉयल चैलेंज 10 पेटी, रॉयल स्टैज 02 पेटी कुल 82 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत 15 लाख रूपये जब्त की है। पुलिस ने एक सफेद रंग की AMBICA TOURIST बस क्रमांक – GJ-01-AZ- 9789 कीमत 15 लाख रूपये को भी जब्त कर लिया है।
ये है आरोपी
आरोपी फतेहलाल पिता परता मीणा जाति डामोर भील उम्र 40 साल निवासी जाम्बुड़ा थाना गिंगला जिला सतुम्बर राजस्थान एवं जितेन्द्रसिंह पिता केसर सिंह सिसोदिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी अदवास थाना जावर माईण्डस जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत का कार्यवाही की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सराहनीय भूमिका
अवैध शराब पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि ध्यानसिंह सोलंकी, उनि हर्षेन्द्र दीक्षित, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सउनि विनोद कटारा, प्रधान आरक्षक धीरज गावड़े, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक अर्जुन खिची, आरक्षक विजयसिंह वसुनिया,आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, आरक्षक राणाप्रताप मईड़ा व सायबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह व आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।