Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: शराबखोरी के खिलाफ अनोखा आयोजन, अपने अनुभव साझा कर दूसरों को इस बिमारी से दूर लाने का लिया संकल्प

एए का मूल मंत्र: शराब के पहले घूट से रहना दूर  

खबरगुरु (रतलाम) 3 अप्रैल। एल्कोहोलिक्स एनोनिमस द्वारा दो दिवसीय सेमिनार शनिवार-रविवार को रतलाम के होटल समता सागर में आयोजित किया जा रहा है। इस अनोखे आयोजन में पूर्व शराबियों ने अपने अनुभव साझा किए। शराब की लत से बाहर आने तक अपने अनुभव साझा कर इस शराब की लत कि बिमारी ने लोगो को बाहर लाने का संकल्प भी लिया। एल्कोहलिक एनोनिमस नाम के ग्रुप से पूरे विश्व में शराब छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। अपने ग्रुप से शराब पीने वाले लोगों को जोड़ते हैं। मीटिंग के माध्यम से अनुभव साझा करते हैं। सेमिनार में अतिथि के रूप में विशेष रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिषेंक तिवारी, समाजसेवी गोविंद काकानी मौजूद रहे। आयोजन में होटल समता सागर का भी सहयोग रहा।

अलग अलग राज्यों से सेमिनार में आए सदस्य

क्या है एल्कोहोलिक्स एनोनिमस

यह एक संस्था है जो पूरे विश्व में शराब की लत को छुडवाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए निःशुल्क कार्य किया जा रहा है। एल्कोहोलिक्स एनोनिमस एक ऐसा ग्रुप है जहां पर जाकर आप अपने जैसे लोगों से मिल सकते हैं और एक दूसरे से यह बात साझा कर सकते हैं कि कैसे आप शराब छोड़ सकते हैं या ऐसे व्यक्ति से मिले जो पहले इस लत को छोड़ चुका है। एए (एल्कोहोलिक्स एनोनिमस) का मानना होता है कि शराबियत लत नही, यह एक बिमारी है। इसमें जुड़े सदस्यों को नियमित मिटिंग में शामिल कर उन्हें शराब छुडवाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसमें गोपनियता का विशेष ध्यान दिया जाता है। और विशेष रूप से सभी सदस्य अपने और सदस्यों का नाम का प्रचार प्रसार नहीं करते है। सभी सदस्यों का एकमात्र उद्वेश्य होतो है शराबियों को शराब से दूर रखना। इस ग्रुप को जॉइन करने के बाद शराबी को शराब के पहले घूंट से दूर रहना होता है। हर एक दिन शराब से दूर रहने का लक्ष्य बनाकर एए की साप्ताहिक मीटिंग में शामिल होना होता है। वहीं, शराब से बचने के 12 कदम का पालन करना होता है।

[box type=”shadow” ]

शराब नहीं मिलने पर कांपने लगते थे हाथ 

रतलाम के ही एक सदस्य जो शराब के पहले घूट से दूर है और इस बिमारी से लोगो को दूर करने के अभियान में जुड चुके है। बताते है कि शुरूआत में सदस्यों को मिटिंग में आमंत्रित करते है। शुरू में शराब नहीं मिलने पर हाथ कांपने लगते थे। रुपए नहीं होने पर भी किसी भी कीमत पर शराब पीना होती थी। अपने अनुभव साझा करते हुए खबरगुरू को बताते है कि एए कभी भी अपने कामों का प्रचार प्रसार नहीं करता है। एए के सदस्य मिटिंग में अपने अनुभव साझा करते है और सदस्यों को आ रही दिक्कतों को समझते हुए शराब से दूर रखने का प्रयास किया जाता है।[/box]

रतलाम में भी संस्था शराब से दूर रहने में लोगों की कर रही मदद 

शराब से दूर रहने में मदद करने वाली संस्था एए पूर्ण रूप से आत्म निर्भर है। इसके सदस्य अपनी सभी गतिविधियां स्वयं के खर्च पर संचालित करते हैं। रतलाम में भी पूर्व शराबियों की संस्था शराब से दूर रहने में लोगों की मदद कर रही है। यहा कोई भी व्यक्ति इस बिमारी से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए संस्था से जुड़ सकता है। इसके लिए संस्था का हेल्पलाइन नंबर 83589 52222 है। संस्था की साप्ताहिक मीटिंग बुधवार व रविवार को नियमित रूप से आयोजित की जाती है। यह ग्रुप गोपनीयता का विशेष ध्यान रखता है।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!