खबरगुरु (रतलाम) 6 अप्रैल। कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान के तहत बुधवार 7 अप्रैल को जिले के 19 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। यह केंद्र हैं सिविल हॉस्पिटल आलोट, सिविल हॉस्पिटल जावरा, सीएचसी पिपलोदा, सीएचसी सैलाना, पीएचसी बिरमावल, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम, बाल चिकित्सालय रतलाम, रेलवे अस्पताल भाग-2, घटना कॉलोनी रतलाम, सामुदायिक भवन अलकापुरी, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, आयुष हॉस्पिटल सांगोद रोड, गुरुनानक सिंधु भवन विरियाखेड़ी, शेरानी जमातखाना, श्रद्धा हॉस्पिटल, आरोग्यं हॉस्पिटल, जीडी हॉस्पिटल, साईं श्री हॉस्पिटल और जैन दिवाकर हॉस्पिटल रतलाम शामिल है।
19 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 2119 वैक्सीनेशन किए
मंगलवार को किए गए वैक्सीनेशन अनुसार जैन काश्यप सभागृह रतलाम पर 290, सीएससी पिपलोदा पर 25, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम 176, धराड केंद्र पर 170, बिरमावल 107, बांगरोंद 105, रेलवे हॉस्पिटल भाग 2 पर 151, सामुदायिक भवन जवाहर नगर रतलाम 100, रतलाम जिला चिकित्सालय 250 गुरुनानक भवन रतलाम 129, सिविल हास्पिटल जावरा 228, सामुदायिक भवन अलकापुरी 147, आयुष हॉस्पिटल 153, सैलाना 69, सिविल हॉस्पिटल आलोट 90, जीडी हॉस्पिटल 32, आरोग्यं अस्पताल 29, श्रद्धा हॉस्पिटल 07, साईं श्री हॉस्पिटल 07 तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर 66 का वैक्सीनेशन किया गया।