खबरगुरू (रतलाम) 30 दिसंबर। शुक्रवार की रात जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर में मामूली विवाद को लेकर 26 वर्षीय युवक धारासिंह पिता जुझारसिंह निवासी शेरपुर की हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। शनिवार सुबह शव घर के बाहर मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व मृतक का वाहन टकराने की बात को लेकर गांव के ही राहुल राठौड से विवाद हुआ था। इसको लेकर शुक्रवार शाम को राहुल ने 3 लोगो के साथ मिलकर धारासिंह के घर में घुसकर मारपीट की थी। शनिवार सुबह का शव मिला जिससें ग्रामीणों में आक्रेश फैल गया। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सड़क पर प्रदर्शन किया। घटना से नाराज लोगो ने शेरपुर में रोड़ जाम किया। सूचना के बाद समझाइश के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को लपोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के गुस्सें को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 1 आरोपी को राउंडअप किया है।