खबरगुरु (रतलाम) 13 जुलाई। पुल बनाने की मांग को लेकर खाचरोद मार्ग पर हतनारा और जड़वासा गांव के ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने अब आंदोलन का रास्ता चुन लिया है। गांव में पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का जल सत्याग्रह हो रहा है। गांव के मुकेश पाटीदार और राधेश्याम और अन्य गुरूवार सुबह से जल सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। उनका कहना है जब तक समाधान नहीं होगा वे वहां से नहीं उठेंगे।
ग्रामीणों का कहना है की रतलाम खाचरोद मार्ग पर हतनारा गांव के समीप कुडैल नदी पर बनी पुलिया बहुत छोटी और संकरी है। हमेशा बारिश के समय मुसिबत बनी रहती है। गांव के लोगों को बरसात के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने पर ग्रामीणों के लिए आफत बन जाती है। लोगों ने आक्रोशित होकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि बड़ी पुलिया का निर्माण कराया जाए। जिससे बारिश के समय राहगीरों और ग्रामीणों को परेशानी ना हो।