खबरगुरु (रतलाम) 4 अप्रैल। रतलाम जिले में अवैध शराब , सट्टा, जुआ, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थो की बिक्री आदि के संचालन पर पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले में धरपकड़ हेतु एक माह का विशेष अभियान चलाया गया है। अवैध शराब पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं।
मुखबिर से सूचना पर हुई कार्रवाई
शनिवार शाम 6 बजे थाना कालूखेड़ा पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनू उर्फ आलू पिता शंभू लाल बांसवाड़ा निवासी ग्राम चिकलाना बांछड़ा डेरा ने अभी अपने मकान के पास बनी झोपड़ी में महुए की हाथ भट्टी की कच्ची शराब निकाल कर दो प्लास्टिक की केन में भर कर रखी हैं। जो लोगों को बेच रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कालूखेड़ा द्वारा पुलिस बल के साथ आरोपी के घर घेराबंदी की। दबिश के दौरान आरोपी के घर से कुल 65 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब जिसकी कीमत 6500 रुपये बताई जा रही है, जप्त की गई।
दो हजार लीट महुआ लहान को भी पुलिस द्वारा नष्ट किया गया
आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसके घर की तलाशी में अवैध महुआ की शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण भी जप्त किए। शराब बनाने में उपयोग होने वाले दो हजार लीट महुआ लहान को भी पुलिस द्वारा नष्ट किया गया।
अपराध पंजीबद्ध किया
घटना के बाद आरोपी सोनू उर्फ आलू पिता शंभू लाल निवासी ग्राम चिकलाना थाना कालूखेड़ा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय सनन, उप निरीक्षक आर सी खाड़ियां, एसआई टी.एस. राणावत, प्रधान आरक्षक अशोक पांडे, आरक्षक हुकम सिंह, आरक्षक राजेश पटेल,आरक्षक आदिल मोहम्मद, आरक्षक लक्ष्मण नागदा थाना कालूखेड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।