खबरगुरू (रतलाम) 23 दिसंबर। रतलाम जिले के ग्राम ढोढर में एक व्यक्ति ने छोटे भाई की पत्नी पर पेट्रोल डालकर जला दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी जेठ को हिरासत में ले लिया है। तीन दिन में महिला को जलाने का दूसरा मामला है। पुलिस थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 467/23 धारा 302, 201 आईपीसी का पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश पिता शंभू बलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का नाम निर्मला उम्र 32 वर्ष है। निर्मला की शादी ढ़ोढर निवासी प्रकाश से हुई थी। शादी के बाद से वह अपने ससुराल ढोढर में रहती थी। निर्मला के पति प्रकाश ने करीब एक वर्ष पूर्व सालाखेड़ी क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी। शनिवार को सुबह 11 बजे निर्मला अपने ढोढर स्थित घर में थी। उसी दौरान निर्मला का जेठ सुरेश घर पर आकर उससे साथ मारपीट करने लगता है। आरोपी जेठ ने निर्मला को घर के बाहर लाकर उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई। जेठ सुरेश यह मानता था कि उसके छोटे भाई प्रकाश ने निर्मला की वजह से ही आत्महत्या की है । इसके चलते वह उससे रंजिश रखता था और चरित्र पर शंका भी करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी जेठ सुरेश पिता शंभू बलाई निवासी ढोढर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।