खबरगुरु (रतलाम) 24 अक्टूबर। रतलाम के सीएम राइज सरकारी स्कूल ने इनोवेशन कैटेगरी के अंतर्गत विश्व में पहला स्थान पर प्राप्त किया है। पूरे देश से एकमात्र सरकारी स्कूल है जिसका चयन इनोवेशन कैटेगरी में हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल को 10 हजार यूके डॉलर मिलेंगे। दुनिया में नंबर 1 बनने पर, मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। ऐतिहासिक घोषणा के दौरान प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप भी वर्चुअली जुड़े। घोषणा होते ही स्कूल के विद्यार्थी, पेरेंट्स एवं शिक्षक खुशी से झूम उठे।
गुरुवार को लंदन की संस्था टी 4 एजुकेशन ने वर्चुअल कार्यक्रम में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल की घोषणा की। इसमें अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशियाई देशों के बड़े-बड़े नामी स्कूल भी शामिल थे। एलईडी स्क्रीन पर इंग्लैंड के लंदन से वर्चुअल अनॉउसमेंट किया। 100 से ज्यादा देशों के स्कूलों में इनोवेशन समेत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें अंतराराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ऐशियाई देशों के बड़े-बड़े नीजि स्कूलों ने भी भाग लिया था। पूरे देश से एकमात्र सीएम राइज रतलाम स्कूल है जिसका चयन इनोवेशन कैटेगरी में हुआ है। नंबर-1 सरकारी स्कूल का खिताब जीतने के बाद सीएम राइज स्कूल को अब संस्था टी 4 एजुकेशन की ओर से पुरुस्कार के रूप में 10 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।
स्कूल के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने मीडिया को बताया कि रतलाम के सीएम राइज स्कूल ने विशेष तैयारियों के साथ भारत की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साइकिल ऑफ ग्रोथ इसमें बहुत अहम रहा। 2 साल पहले विनोबा स्कूल से जुड़ने के बाद संस्था ने विद्यार्थियों की कम उपस्थिति और दक्षता की कमी पर काम किया। शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए टीम हडल और कैप्सूल ट्रेनिंग, क्लास रूम मॉनिटरिंग, वन ऑन वन फीडबैक, रिवॉर्ड और मान्यता की सकारात्मक योजना बनाई गई। विद्यार्थियों के काम को प्रदर्शित करने के लिए लर्निंग शोकेस, सृजन मेला, कम्युनिटी विजिट, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग जैसे नियमित आयोजन किए गए। सीएम राइज स्कूल दो साल पहले ही शुरू हुए थे। पहली से 12वीं तक अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों से संचालित इस स्कूल के 577 विद्यार्थियों में से 545 विद्यार्थी पूरे वर्ष किसी न किसी स्तर पर गतिविधि से जुड़े रहे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। उन्होने कहा शिक्षा व्यवस्था में नवाचार की श्रेणी में रतलाम के विनोबा सीएम राइज़ स्कूल को ’लंदन के टी-4 एजुकेशन इंस्टीट्यूट’ द्वारा आयोजित विश्व के ’सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किए जाने पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। मध्यप्रदेश सरकार सदैव विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत रहेगी।
इस तरह हुआ चयन
टी फॉर एजुकेशन द्वारा विश्व के स्कूलों से फरवरी 2024 तक 5 कैटेगरी में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। विश्व के स्कूलों से प्राप्त आवेदनों में हजारों आवेदनों में से शॉर्ट लिस्ट स्कूल के रूप में स्कूल के उप प्राचार्य और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गजेंद्र सिंह राठौर का स्कूल लीडर के रूप में इनोवेशन श्रेणी में चयन हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन इंटरव्यू एवं विभिन्न स्तरों की ऑनलाइन ट्रायल मीटिंग प्रक्रिया शुरू हुई जिसके आधार पर बेस्ट असेसमेंट किया। इन सभी प्रक्रियाओं में सीएम राइस विनोबा नगर रतलाम ने पहले टॉप 10 में जगह बनाने मे सफलता प्राप्त की। इसके बाद 19 सितंबर को सीएम राइस स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ 3 स्कूल में स्थान हासिल कर लिया था। गुरूवार को पूरे विश्व के स्कूलों को मात देकर आकाशीय कीर्तिमान स्थापित करते हुए इनोवेशन केटेगरी में विश्व में प्रथम स्थान हासिल कर लिया।
जीत की घोषणा के बाद झूम उठे बच्चे एवं टीचर
विश्व के बेस्ट स्कूल की घोषणा होते ही स्कूल प्रिंसिपल संध्या वोहरा, वाइस प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह राठौर, स्कूल में मौजूद विद्यार्थी व पेरेंट्स खुशी से झूम उठे। स्कूली बच्चों ने वाइस प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह राठौर को अपने कंधों पर उठा लिया। बच्चों के पैरेंट्स भी अपने आप को रोक नहीं पाए उन्होने भी बच्चों के साथ डांस किया। इस उपलब्धि पर रतलाम ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है।