खबरगुरु (रतलाम) 18 मार्च। गुजरात के भुज में 12 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ रतलाम के एक दंपति को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जाँच एजेंसी अलर्ट हो गई है।
भुज सिटी पुलिस ने खबरगुरु डॉट कॉम को बताया कि रतलाम मे रहने वाले पति-पत्नी को बुधवार रात भुज रेलवे स्टेशन पर नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लगभग 12 लाख 10 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए है। कच्छ में पकड़ाए दंपति, राहुल कसेरा और उनकी पत्नी मेघा कसेरा के पास से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघठन का एक कार्ड मिला है। कार्ड व्यवसायी रवि गुप्ता के नाम से बना हुआ हैं। पत्रकार संघ और व्यवसायी दोनों ने ही कार्ड को फर्जी बता रहे है।

दंपति के पास से जब्त मध्यकप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का कार्ड
हमारा संघटन बिना जांच पड़ताल किये कार्ड नहीं बनाता- शरद जोशी
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने खबरगुरु डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि उक्त कार्ड हमारे संघ का नही है। हमारा संघटन बिना जांच पड़ताल किये कार्ड नहीं बनाता है। ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर पदाधिकारियों की अनुसंशा पर ही कार्ड बनाये जाते है।
नकली नोट से खरीदे मोबाइल, कपड़े और जूते
दंपति राहुल कसेरा और उनकी पत्नी मेघा ने भी छह से सात दुकानदारों से मोबाइल फोन, कपड़े और जूते खरीदे थे। दंपति ने नकली नोटों का उपयोग करते हुए 3,700 रुपये के कपड़े और जूते के अलावा 52,000 रुपये के चार मोबाइल फोन खरीदे थे।

गिरफ्तार दंपति और जब्त कार का विवरण
दंपति से एक कार भी जब्त की
पुलिस ने देर रात दंपती को रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने 2,000 रुपये के 574 नोट और 500 रुपये के 125 जकबत किये। पुलिस ने दंपति से एक कार भी जब्त की।