खबरगुरु (रतलाम) 19 मार्च। गुजरात में 12 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़े गये कसेरा दंपत्ति के ठिकानों पर रतलाम पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए संदिग्ध सामान जब्त किया है। कसारा बाजार स्थित घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 33 हजार रुपए के नकली नोट, नोट छापने की सामग्री में प्रिंटर, पेपर, कार्ट्रिज, पेपर और 41 लाख रुपये के सोने,चांदी के आभूषण भी मिले हैं।
41 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और नकली नोट बनाने की सामग्री जब्त
एसपी गौरव तिवारी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कसेरा दंपति गुजरात में नकली नोट के साथ पकड़े गए है। पुलिस ने जब इनके घर की तलाशी ली तो वहां से 33 हजार रुपए के नकली नोट जिनमे ₹2000 के 14 और ₹500 के 10 नकली नोट, नोट छापने में उपयोग होने वाली सामग्री मिली है। जिसमे एच पी कंपनी का प्रिंटर, 15 कलर और 2 ब्लैक कार्ट्रिज, नोट पर नंबर प्रिंट करने की मशीन, पेनड्राइव, वाटर मार्क लगाने का स्टेम पेड, 2 कैची, 1 रेडियम कटर, नोट गिनने की मशीन के साथ 41 लाख रुपए से अधिक के जेवरात जिनमे 920 ग्राम सोने के गहने और 1 किलो 500 ग्राम चांदी के गहने भी जप्त किए हैं। एसपी ने बताया कि जब्त सामग्री के आधार पर पुलिस ने कसारा बाजार निवासी राहुल कसेरा और मेघा कसेरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एक जैसे सीरियल नंबर के नकली नोट
2000 रुपए के 14 नोट और 500 रुपए के 10 नोट मिले जिनके सीरियल नंबर एक जैसे थे। गोदाम में तालाशी और पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि राहुल और मेघा कसेरा जब यहाँ आते थे तो कई बार वह गोदाम को 2-3 घंटे के लिए बंद कर देते थे। जिससे अंदर क्या चल रहा है किसी को पता न चले। इस बात से संदेह उत्पन्न होता है की गोदाम में भी नोट छापने का कार्य किया जाता हो। पुलिस ने जांच के बाद गोदाम को सील कर दिया।
इन धाराओं में किया केस दर्ज
रतलाम पुलिस ने आरोपी राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ माणकचौक थाने में अपराध क्र 105/21 धारा 498-A, 489-C, 489-D भादवि में में केस दर्ज किया है।
सोने-चांदी की रकम के संबंध में आयकर विभाग को जानकारी दी जाएगी
एसपी ने बताया कि घर मे जांच के दौरान मिले 41 लाख रुपए से अधिक की सोने-चांदी की रकम के संबंध में आयकर विभाग को जानकारी दी जाएगी। अभी कितने लोग इस काले धंधे में शामिल है जांच के बाद ही पता चलेगा। रतलाम के दंपति का रतलाम से इतनी दूर जाकर नकली नोट के साथ पकडाना कई बड़े काले कारनामे की ओर इशारा करते है। अभी गुजरात पुलिस के द्वारा इस केस के संबंध में रतलाम पुलिस से संपर्क नही किया गया है। हो सकता है नकली नोट बनाने के काम मे कई बड़े नाम और बड़ा कारोबार जांच में सामने आ सकता है।