खबरगुरू (रतलाम) 3 अप्रैल। कहते हैं काबिलियत अपना रास्ता खुद ढूंढ लेती है। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है। यहां एक दिव्यांग बेटी ने सही मार्गदर्शन और काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बनाई है। नेशनल सीपी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में रतलाम की ताइक्वांडो खिलाड़ी शीतल गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर रतलाम का नाम रोशन किया है। शीतल गुप्ता का गोल्ड मेडल जीतने पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है।
मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक अभिषेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग खिलाड़ियों की पहली बार नेशनल सीपी ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई। चैंपियनशिप चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स परिसर में संपन्न हुई थी। मध्य प्रदेश के कोच अभिषेक शर्मा, मध्य प्रदेश पैरा एसोसिएशन के पदाधिकारी इमरान खान, मुजीब खान और सोनम चौहान के टीम नेतृत्व में ताइक्वांडो खिलाड़ी शीतल गुप्ता ने अपनी P33 कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपन्न होने वाली प्रतियोगिता में शीतल का चयन हो गया है। इस उपलब्धि पर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकैडमी दो बत्ती रतलाम पर उनका ढोल धमाकों के साथ भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। फूल माला पहनाकर मिठाई बाटी गई। स्वागत समारोह में मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के संरक्षक व पूर्व डी एस पी भूपेंद्र सिंह जी राठौर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर जी शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी की महिला कोच शोभना शर्मा, सोनम चौहान, प्रशिक्षक शशांक बैरागी, यश सोलंकी, रेहान शाह व अन्य खिलाड़ियों के परिजनों द्वारा अतिथियों एवं शीतल गुप्ता का स्वागत माला पहना कर किया गया ।
सुश्री शीतल गुप्ता की इस उपलब्धि पर रतलाम जिला खेल संघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह जी ठाकुर, चैतन्य टेक्नो स्कूल के बीडीएम श्रीनिवास, रतलाम शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज मंसूरी द्वारा भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।