🔴 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी गोली मारने की दी धमकी
खबरगुरु (इंदौर) 18 नवम्बर। भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही मध्य प्रदेश पहुंचने वाली है। ऐसे में इंदौर पहुंचने से पहले ही राहुल गांधी के नाम धमकी भरी चिट्ठी मिली है। जिसमें राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गयी है। इसी के साथ पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी है। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी गोली मारने की दी धमकी। इस चिट्ठी के मिलते ही हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।
इंदौर में दुकान पर सनसनीखेज लेटर मैं राहुल गांधी के साथ कमलनाथ को मारने की धमकी दी गई है, इसी के साथ पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी है। लिफाफे पर लेटर भेजने वाले की जगह रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। रतलाम शहर विधायक चेतन कश्यप ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा है कि यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। चेतन कश्यप में इसकी शिकायत पुलिस को की है। शिकायत के बाद रतलाम पुलिस जांच में जुटी है।
इंदौर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जिला और पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में सबसे ऊपर वाहे गुरु लिखा है। फिर नीचे लिखा है… 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्लेआम किया गया। किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। नवंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। राजबाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा। लेटर में सबसे नीचे किसी ज्ञानसिंग का नाम लिखा है। साथ ही लेटर में कई मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं। पत्र के साथ एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी भेजी गई है।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले इंदौर के व्यापारी को दिया धमकीभरा लेटर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला। क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी गई है।