Xiaomi ने हाल ही में देश का स्मार्टफोन नाम से एक बजट स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,999 रुपये से शुरू है. रिलायंस जियो इसके साथ ऑफर भी दे रहा हैजिसके तहत खरीदने से हजार रुपये तक कम में ही मिलेगा. फ्लिपकार्ट और Mi.com पर यह स्मार्टफोन 12 बजे से मिलना शुरू होगा.
Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए Redmi 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 3,000 mAh की है जो नॉन रिमूवेबल है. यह फोन एंड्रॉयड नूगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE दिया गया है. इसके अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 308 जीपीयू दिया गया है.