शाओमी ने भारत में एक सस्ता स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है. लेकिन इसे 3,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए रिलायंस Jio ने एक नया ऑफर लॉन्च किया है. जियो के मुताबिक देश के स्मार्टफोन के लिए देश के नेटवर्क जियो पर ऑफर है.
रिलायंस जियो और शाओमी ने रेडमी 5A के लिए साझेदारी की है. शाओमी ने इस स्मार्टफोन को ‘देश का स्मार्टफोन’ नाम दिया है. इस डील के तहत कस्टमर रेडमी 5A को 1000 रुपये सस्ती कीमत में जियो नेटवर्क के साथ खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी मॉडल को बाजार में 4,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन जियो के इस ऑफर में इसे महज 3999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसके लिए कस्टमर्स को शाओमी के Redmi 5A स्मार्टफोन में रिलायंस जियो का सिम यूज करना होगा.
रिलायंस जियो ने 199 रुपये का ऑफर सिर्फ Redmi 5A यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि यह मार्केट का सबसे सस्ता प्लान है.