खबरगुरु (नई दिल्ली) 28 अप्रैल। देश में तृतीय चरण के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होना है। 18 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन एक मई से शुरू होगा। सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख का ऐलान तो किया, लेकिन किस समय रजिस्ट्रेशन शुरू होगा?यह नही बताया।
लोगों ने रात 12 बजे से कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु या उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन की कोशिशें शुरू कर दीं। रात से परेशान हो रहे लोग सोशल मीडिया पर शिकायत करते भी नजर आए। इसके बाद आरोग्य सेतु ऐप के जरिए सरकार ने शाम 4 बजे प्रक्रिया शुरू होने की बात कही।
जानकारी के अनुसार 18+ उम्र के वे लोगो के लिए आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। लोगों को अपॉइंटमेंट प्राइवेट और राज्य सरकार के सेंटर्स की उपलब्धता के आधार पर मिलेगा। आरोग्य सेतु ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग एप तीनों प्लेटफॉर्म से शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
कोविन पोर्टल ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ब्राउजर में www.cowin.gov.in टाइप करें। इसके बाद सबसे दाईं तरफ Register Yourself का बटन नजर आएगा। इस पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। फिर अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक कर दें। कुछ पल में आपके मोबाइल फोन पर SMS से एक OTP आएगा, उसे भी भर दें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। अगले चरण में रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदनकर्ता को फोटो ID टाइप, उसका नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के दौरान लोगों को लिंग और उम्र की भी जानकारी ऐप पर मुहैया करानी होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको SMS मिलेगा। इस दौरान आपसे टाइमिंग और जगह के बारे में भी विकल्प मांगा जाएगा।
आरोग्य सेतु ऐप पर ऐसे करें आवेदन
आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा। इसके बाद लॉगइन/रजिस्टर पर टाइप करें। ऐसा करने के बाद बाद लोगों को 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर फीड करना होगा। फिर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करते ही मोबाइल फोन नंबर सत्यापित हो जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की कड़ी में लोगों को अपना आधार, पैन और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आइडी कार्ड में से कोई एक विकल्प दर्ज कराना होगा। इस दौरान लोगों को अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ आधारभूत जानकारी देनी होगी। इस दौरान अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल फोन नंबर से जोड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी। उसमें से लोग अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें। आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप विकल्प चुनकर तय तिथि और समय पर सेंटर जाकर कोरोना का टीक जरूर लगवाएं।