Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

आयुष्‍मान कार्ड बनने संबंधी कार्य प्रगति की सीईओ जिला पंचायत द्वारा समीक्षा

खबरगुरु (रतलाम)19 मार्च। जिले में आयुष्‍मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्‍क कार्ड मार्च तक बनाए जाएंगे। कार्यक्रम अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्य की प्रगति का आंकलन किया। समीक्षा के दौरान आलोट विकासखंड की प्रगति ठीक पाई गई।

प्रतिदिन कम से कम आठ हजार हितग्राहियों के कार्ड बनाकर वितरित किए जाए

श्रीमती सिंह ने स्‍पष्‍ट किया कि प्रतिदिन कम से कम आठ हजार हितग्राहियों के कार्ड बनाकर वितरित किए जाए और माह के अंत तक शेष रहे सभी हितग्राहियों को कार्ड वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता पात्र हितग्राहियों को कॉमन सर्विस सेंटर पर लेकर आएं और शत-प्रतिशत लक्ष्‍य पूर्ति की जाए। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा ग्राम स्‍तरीय शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।

बीमारी के आधार पर समस्‍त सरकारी और चिन्हित निजी अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क उपचार करा सकेंगे

योजना में लाभ के लिए सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 के आधार पर चिन्हित परिवार संबल योजना के पात्र हितग्राही राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पात्रता पर्चीधारक परिवारों के सदस्‍य किसी भी कामन सर्विस सेन्‍टर पर अपना कार्ड बनवा सकते है तथा टोल फ्री नम्‍बर 14555 एवं 18002332085 पर सम्‍पर्क करके बीमारी के आधार पर समस्‍त सरकारी और चिन्हित निजी अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क उपचार करा सकते हैं। पात्रता परीक्षण के लिए अपने नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड और समग्र आई डी दिखाने से स्थिति स्‍पष्‍ट की जा सकती है।

ये रहे मौजूद

बैठक में जिला कार्यक्रम समन्‍वयक श्री हिमांशु शुक्‍ला, डीपीएम डॉ. अजहर अली, बीएमओ डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. दीपक पालडिया, डॉ. शैलेष डांगे, आशीष चौरसिया, जिला कम्‍युनिटी मोबिलाईजर आनंदीलाल जैन, विकासखंडों के बीईई बीपीएम बीसीएम एवं अन्‍य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!