ख़बरगुरु (उज्जैन): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिए हैं कि आरओ के पानी से महाकाल शिवलिंग का अभिषेक किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि प्रति श्रद्धालु आधा लीटर जल अभिषेक के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र महाकाल मंदिर और शिवलिंग को नुकसान से बचाने और चढ़ावे से शिवलिंग के आकार का छोटा (क्षरण) होने के चलते सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. याचिका में महाकाल पर लगातार जल चढ़ने, पंचामृत श्रृंगार और कई दूसरी पूजा सामग्रियों को नुकसान के लिए ज़िम्मेदार बताया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल के जलाभिषेक के लिए RO के पानी का इस्तेमाल होगा. प्रति श्रद्धालु आधा लीटर जल का प्रयोग होगा. इसके साथ ही सवा लीटर पंचामृत के प्रयोग का आदेश दिया है.