⚫ चार बार मरीज का सुपरविजन करेंगे चिकित्सक
खबरगुरु (रतलाम) 29 मार्च। इस साल रतलाम को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने जा रही हैं। आगामी दिनों में रॉयल ग्रुप महू रोड पर 300 बेड का अत्याधुनिक हॉस्पिटल प्रारंभ करने जा रहा है। पहले चरण में 90 बिस्तर के साथ शुरू होगा। दूसरे चरण में 300 बिस्तर की क्षमता के साथ हॉस्पिटल प्रारंभ हो जाएगा।
रॉयल ग्रुप के एमडी प्रमोद गुगालिया ने मंगलवार दोपहर पत्रकार वार्ता में बताया कि रॉयल ग्रुप पिछले ढाई दशक से रतलाम में एज्यूकेशन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देता आ रहा है। अब चिकित्सा के क्षेत्र में रॉयल ग्रुप रतलाम के लिए सेवाकार्य करने जा रहा है। रतलाम के महू रोड पर 300 बेड का अत्याधुनिक हॉस्पिटल खुलने जा रहा है। जिसकी शुरूआत 3 अप्रैल से होगी। यह अस्पताल रतलाम ही नहीं अपितु आसपास के जिलो के लिए भी कारगर साबित होगी। पत्रकारवार्ता में रॉयल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल भी मौजूद रहे।
[box type=”shadow” ] ये सुविधाए अस्पताल परिसर में रहेगी उपलब्ध
श्री गुगालिया ने बताया कि चिकित्सा सेवा और सुविधा में रतलाम भी अब आत्मनिर्भर बनेगा। उपचार के लिए रतलाम से दूर बड़े शहरो इंदौर और बड़ौदा नहीं जाना होगा। अब रतलाम में ही उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। 24 घंटे उपचार की सुविधा, दवाई, पैरामेडिकल स्टाफ कि सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीज का सुपरविजन 1 दिन में चार बार करेंगे। हर वार्ड में नर्सिंग स्टेशन रहेगा। पूरे अस्पताल परिसर में वाईफाई की सुविधाए, कैंटीन रहेगा, जिसमें डेढ़ सौ लोगो के बैठने की सुविधा होगी। सुबह 9 से 12 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक चिकित्सक परामर्श देंगे। आरओ वॉटर हो या मरीजो के लिए डाक्टर द्वारा बताए गए भोजन, सभी प्रकार के मेडीक्लेम ये सभी सुविधाए अस्पताल परिसर में उपलब्ध रहेगी। [/box]