खबरगुरू (रतलाम) 11 दिसंबर। 5 दिसंबर को जिला अस्पताल में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉक्टर सीपीएस राठौर के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। बुधवार 11 दिसंबर को विधायक ने महाआन्दोलन की चेतावनी दी है इसके लिए विधायक ने प्रशासन को पत्र भी लिखा था परंतु जवाब में प्रशासन ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए आंदोलन की अनुमति नहीं दी।
झूठे मुकदमे को वापस लेने, डॉक्टर पर धाराएं बढ़ाने और उसे बर्खास्त करने की मांग को लेकर आंदोलन
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा है कि अभी कोई आचार संहिता नहीं लगी है इसलिए कार्यक्रम करने की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। विधायक का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से महाआन्दोलन करेंगे। बुधवार की सुबह 11 बजे आम्बेडकर सर्कल पर एकजुट होंगे और नेहरू स्टेडियम में सभा होगी। उन पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने, डॉक्टर पर धाराएं बढ़ाने और उसे बर्खास्त करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।
बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा होगी तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा महाआन्दोलन की बात कही गई है। जवाबी पत्र में जिला प्रशासन ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए आंदोलन की अनुमति नहीं दी। विधायक कमलेश्वर का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से महान आंदोलन कर रहे हैं और इस समय कोई आचार संहिता भी नहीं लगी हुई है ऐसे में फॉर्म भरकर अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा होगी तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने विधायक डोडियार को पत्र भेज कर बताया है कि उन्हें आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। अब देखना है बुधवार को होने वाला महाआंदोलन क्या रूप लेता है।
विधायक पर 3 दिन में कार्रवाई हो, नहीं तो उग्र आंदोलन- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह
इधर डॉक्टर के पक्ष में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एंट्री हो गई। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने भी चेतावनी दे दी है। चौहान ने कहा है कि सैलाना विधायक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। डॉक्टर के साथ अभद्रता करने वाले विधायक पर तीन दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सैलाना विधायक को गिरफ्तार करने एवं उनकी विधानसभा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आंदोलन की चेतावनी दे दी।
स्कूल प्रशासन ने देर रात अभिभावकों को स्कूल छुट्टी का मैसेज भेजा
स्कूल प्रशासन ने देर रात अभिभावकों को स्कूल में छुट्टी का मैसेज भेजा है। जिसमें कहा गया है की रैली के कारण छात्रों को कोई असुविधा या परेशानी न हो इसलिए प्रातः 11 के पूर्व छात्रों की छुट्टी करने की बात कही है। कलेक्टर द्वारा आदेशित मैसेज भेजा गया है। मैसेज में कहा गया है की 1. शासकीय/अशासकीय विद्यालय जो प्रातः कालीन पारी में लगते हैं , प्रातः 11:00 के पूर्व छात्रों की छुट्टी कर दें, साथ ही दोपहर शिफ्ट के छात्रों को सायं 4.30 पर छुट्टी करें, संकुल प्राचार्य रतलाम शहर संकुलान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय संस्था प्रधानों को निर्देशित करें कि किसी भी स्थिति में रैली के कारण छात्रों को कोई असुविधा या परेशानी न हो, शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा निर्धारित समय पर सम्पन्न होगी।