खबरगुरु (रतलाम) 18 फरवरी। सतानत सोशल ग्रुप के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पर्व पर इस वर्ष रतलाम में पहली बार सत्यम शिवम सुंदरम महारुद्र अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इसमें 121 विद्वान पंडितों द्वारा 121 यजमान जोड़ों से 121 शिवलिंग पर अभिषेक संपन्न करवाया जाएगा।यह निर्णय सतानत सोशल ग्रुप की बैठक में लिया गया।
महारुद्र अभिषेक का आयोजन 1 मार्च को सुबह 10.30 बजे से श्री कालिका माता मंदिर मेला प्रांगण में होगा। महारुद्र अभिषेक के साथ कार्यक्रम स्थल पर 108 शिवलिंग दर्शन, 12 ज्योतिर्लिंग एवं 1 दिव्य शिवलिंग के दर्शन भी किए जा सकेंगे। महारुद्र अभिषेक पश्चात फरियाली महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान प्रवीण सोनी एवं बरखा सोनी रहेंगे। यह आयोजन सामाजिक समरसता के उद्देश्य से किया जाएगा। सनातन सोशल ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा एवं अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने समस्त समाजजनों से इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता करने का आव्हान किया है।
[box type=”shadow” ]बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में शैलेंद्र डागा, अनिल झालानी, सुभाष सोनी, बजरंग पुरोहित, प्रेम उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, संदीप व्यास, प्रदीप उपाध्याय, दिनेश पोरवाल, द्वारका पालीवाल, राजेश दवे, मोहनलाल मुरलीवाला, अजय तिवारी, सूर्यनारायण उपाध्याय, ओपी त्रिवेदी, डॉ. राजेंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, सत्यनारायण पालीवाल, चेतन शर्मा, डॉ. अंशुल चौहान, रमेश गर्ग, भरत शर्मा, राजेश सक्सेना, बद्रीलाल परिहार, कैलाश झालानी, पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, निमिष व्यास एवं डॉ. राजेश शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। [/box]