खबरगुरु (भोपाल) 14 सितंबर। मध्यप्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी तक की प्राथमिक स्तर की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 20 सितंबर से संचालित हो सकेगी।
यह फैसला प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मान्य होगा। उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग प्रमोद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ संचालित होगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जबकि 8वीं 10वीं 12वीं की कक्षाओं का शत-प्रतिशत संचालन होगा। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज लिया गया। वहीं 11वीं के छात्रों के लिए भी हॉस्टल सुविधा रहेगी, लेकिन सिर्फ 50% को ही अनुमति दी जाएगी।