खबरगुरू (भोपाल) 5 मार्च। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय के 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित विद्यार्थियों को एंकरिंग, आउटपुट और डिजिटल मीडिया से जुड़े विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है।