खबरगुरु (रतलाम) 17 जुलाई। हनी ट्रैप (Honey Trap) मामले में लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरोह में शामिल पति-पत्नी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है।
14 जुलाई को नंदावता निवासी फरियादी ने थाना रिंगनोद में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया था की 20 दिन से पूनम निवासी विरियाखेड़ी मोबाइल फोन से बातचीत कर रही थी। महिला ने फरियादी को मिलने अपने विरियाखेड़ी वाले घर बुलाया था। वहां पहुंचने पर पूनम और उसके पति सूरज योजनाबद्ध तरीके से अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट भी की और फरियादी के कपड़े उतरवाकर पूनम के साथ विडियो भी बनाया। बाद में ब्लैकमेलिंग कर पांच लाख रुपयों की मांग करने लगे। शिकायत पर औद्योगिक पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद की गई है। पूनम पहले तो दोस्ती करती थी और बाद में घर पर मिलने के बहाने बुलाती थी। अपने साथियों के साथ मिलकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने काम करती थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये हैं आरोपी
◆ पूनम पति सूरज सिंह परिहार (27) नि. विरीयाखेडी
◆ सूरज सिंह परिहार पिता हिम्मत सिंह परिहार (27)/नि. मुखर्जी नगर
◆ आशिफ पिता कामिल हुसैन जाति अब्बासी (38) नि. धबाई जी का वास रतलाम
◆ मकबूल उर्फ अप्पास पिता मतबूल कुरैशी (33) नि. शैरानीपुरा
◆ अरशद पिता आरिफ हुसैन (23) नि. बिजरंग नगर रतलाम
◆ मोईन पिता सलीम शैरानी (28) नि. मौलाना आजाद नगर
◆ शोएब पिता अकरम मेव (23) नि. विरियाखेड़ी रतलाम