खबरगुरु (भोपाल/रतलाम) 16 मार्च। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में कल 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया।
यहाँ रात 10 बजे से होंगे बाजार बंद
प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगाेन में रात10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। हालांकि इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेेंगे। अगर कोरोना की गति में कमी नही आई तो इन 8 जिलों में भी कर्फ्यू लग सकता है।
इन 8 जिलो में भी पहले की ही तरह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे कर बिना किसी इमरजेंसी कारणों के घूमने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। एसा करने वालों के खिलाफ जुर्माने के अलावा पुलिस प्रकरण भी दर्ज कर सकती है।