खबरगुरू (बालाघाट) 6 मार्च। बालाघाट के वारासिवनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार को देर रात तक मोबाइल देखने से मना करने पर एक बेटे ने अपने माता पिता पर सब्बल से हमला कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार रात मां की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी बेटे ने खुद ही डायल 100 पर पुलिस को जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बालाघाट के वारासिवनी की है। यहां सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले दंपति किशोर कटर और प्रतिभा कटरे पर उनके इकलौते बेटे 20 वर्षीय सत्यम ने सब्बल से हमला कर दिया। घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास कॉलेज टोला की है। वह मोबाइल एडिक्ट है। माता-पिता उसे पढ़ाई करने के लिए समझाते थे, लेकिन वह मोबाइल का आदी हो गया था। मोबाइल न चलाने देने पर बेटे और मां-बाप में बहस हो गई। सत्यम ने गुस्से में आकर उन पर हमला कर दिया। जिसमें मां बाप दोनो घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद सत्यम ने खुद डायल 100 को सूचना दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे सत्यम को हिरासत में ले लिया।