खबरगुरु (रतलाम) 18 फरवरी। जिले के नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने जिले में पदभार ग्रहण कर लिया है। खबरगुरु डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने अपनी कई कार्य योजनाओं और रणनीति का खुलासा किया एवं यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जनसेवा की भावना से पुलिस को कार्य करना है और जनता से अच्छा व्यवहार करना पुलिस की जिम्मेदारी है।
खबरगुरु डॉट कॉम के डॉ हिमांशु जोशी से बातचीत में एसपी अभिषेक तिवारी ने जिले में अमन-चेन के लिये अपनी रणनीति को साझा करते हुए कहा कि अपराधों को नियंत्रण में रखना, कानून व्यवस्था और जनता के विश्वास को बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उनको कड़ा संदेश देना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

खाकी वर्दी को अपनाने वाले सौभाग्यशाली होते है
पुलिस का कार्य एक टीम वर्क है जहाँ पुलिस और जनता साथ मिलकर कार्य करते है। एसपी अभिषेक तिवारी का मानना है कि पुलिस की नौकरी जनसेवा का बेहतरीन माध्यम हैं। खाकी वर्दी को अपनाने वाले सौभाग्यशाली होते है। पुलिस की नौकरी के दौरान समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा करने और विपरीत समय मे उनका हौसला एवं साथ देने के सबसे अधिक अवसर प्राप्त होते है। पीड़ित जनता से मिलने के लिए वे हर समय तत्पर हैं। जनता से मिलने का कोई समय निर्धारित नहीं है।
अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्व पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है
हाल ही में जिले में हुई कई घटनाओं के बाद इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि रतलाम में अपराधियों द्वारा अवैध हथियार लाकर यहां युवाओ को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिले में अवैध हथियारों का मामला नया नहीं है। इन अवैध हथियारों को यहां के लोग अपना रुतबा जमाने के लिए मंगवाते है, लेकिन, धीरे-धीरे कर अब इन हत्यारों की बदौलत अपराध बढ़ गया है। पुलिस ने कई बार इन हथियारों को सप्लाई करने वाले लोगों को पकड़ा भी है। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध हथियारों रखने वालो के विरूद्व पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। सर्चिंग, चैकिंग कर अवैध हथियार रखने वालो पर पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहेगी। सभी को जागरूक रहना होगा।
जल्द ही ठीक हो जाएगी रतलाम की यातायात व्यवस्था
सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टॉकीज आदि जगहों पर जहां यातायात बाधित होता रहता है। आए दिन जाम लगते रहते है। इन स्थानो पर दुर्घटना और विवाद आम बात हो गई है। शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के सवाल पर एसपी ने बताया की सभी को यातायात के नियामों का पालन करना चाहिए। जल्द ही रतलाम की यातायात व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
खबरगुरू डॉट कॉम द्वारा दिए गए कई सुझाव पर एसपी अभिषेक तिवारी ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। स्कूल, कॉलेज एवं इंस्टीट्यूट्स के बाहर छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। शीघ्र ही छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर एवं कम्प्लेन बॉक्स की सुविधा के सुझाव को एसपी ने गंभीरता से नोट किया है। थानावार जनसंवाद कार्यक्रम के सुझाव पर भी एसपी ने आश्वासन दिया है।
[box type=”info” ]अपने अनुभव साझा करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस को तत्काल जनता की मदद करने का मौका मिलता है। परेशान व्यक्ति पहले पुलिस को याद करता है। पुलिस की जिम्मेदारी होती है की पीड़ित की तत्काल मदद करें। जिम्मेदारी एवं सेवा के अवसर को देखते हुए पुलिस की नौकरी करने का फैसला लिया।[/box]
[box type=”shadow” ]नवागत एसपी अभिषेक तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा कटनी, छिंदवाड़ा में हुई। 2006 में जबलपुर से इलेक्ट्रानिक में बीई एव 2008 में आई आई एम से इंदौर मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद मुम्बई में 2 वर्षो तक प्रायवेट कंपनी में कार्य किया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी दिल्ली से की। पिता भी पुलिस की नौकरी में रहे। पिता से सीख लेकर जनसेवा और देश के लिए सेवाभावना के चलते पुलिस की नौकरी करने का फैसला लिया।
साल 2013 में IPS परीक्षा पास कर ली। पहली पास्टिंग इंदौर में हुई। उज्जैन में सीएसपी तथा ग्वालियर में एएसपी के रूप में पुलिस सेवा कार्य किया। इसके बाद बालाघाट में बतौर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे।
[/box][box type=”shadow” ]
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को एसपी ने दिए सफलता के टिप्स
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को एसपी ने सफलता के टिप्स देते हुए कहा की जिस तरह अर्जुन को सिर्फ चिडिय़ा की आंख दिखाई दे रही थी उसी तरह छात्रों को भी एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। आप सभी ने कोरोना काल में दुखो का समय देखा है। अब और तत्परता से समर्पण भावाना से तैयारी करें। यह समय समाज को सीख देकर गया है कि हम सभी को मदद के लिए हमेंशा तत्पर रहना चाहिए। विपदाएं आएगी पर हमारा लक्ष्य भटकना नहीं चाहिए। हमारे जीवन में बहुत सारी समस्याएं आती रहेंगी मगर हम समस्याओं को पार कर लेंगे तो हमारी सभी लक्ष्य पूरा हो सकते हैं। लक्ष्य से कभी नहीं भटकना चाहिए, यदि व्यक्ति लक्ष्य से भटक गया तो वह जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता है, हर विषय के लिए टॉपिक वाइज तैयारी करना चाहिए और विषय को एक कहानी के रूप में रोचकता से पढ़ना चाहिए। जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए तैयारी के अलावा अन्य क्रियाकलापों से दूर रहें।