खबरगुरु (रतलाम) 28 नवम्बर।रविवार को सुबह 9 बजे स्थानीय पुलिस लाईन परिसर में फ्रेंडली क्रिकेट मैच टीम रतलाम प्रेस क्लब बनाम टीम रतलाम पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें शुरू से खेल समाप्ति तक पूरी तरह खेल भावना झलकती रही। टॉस के लिए पुलिस टीम की तरफ से एएसपी इंद्रजीत बाकरवाल और टीम रतलाम प्रेस क्लब की ओर से रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन मैदान पर पहुंचे।
टॉस पत्रकार टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों के बीच पुलिस लाईन मैदान पर 12-12 ओवर का मैत्री मैच खेला गया जिसमें पुलिस जवानों और पत्रकारों ने पूरे जोश, उत्साह और खेल भावना से दर्शकों को आनंद में सराबोर कर दिया। फैसला पुलिस टीम के पक्ष में भी साबित हुआ और मैच रतलाम प्रेस क्लब ने अंतिम पलों में खो दिया।
टॉस पत्रकार टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरू में 3 विकेट जल्द-जल्द गिरने से पत्रकार टीम लड़खड़ाती नजर आई लेकिन बाद में टीम के मिडिल ऑर्डर ने संभल कर खेला। पत्रकार टीम की ओर से प्रदीप नागोरा ने 30 रनो की पारी खेली। और टीम रतलाम पुलिस को जीत के लिए 12 ओवर में 75 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतलाम पुलिस की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा बाद में पुलिस टीम ने 11वें ओवर में 75 रनो का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
कमेंट्री और माहौल से मैदान बना रहा खुशनुमा
मैच में खिलाड़ियों के साथ ही कमेंट्री भी उत्साह का कारण बनी रही। एसपी गौरव तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जैन, नरेंद्र जोशी, नीरज शुक्ला ने लोगों को हंसा-हंसाकर आनंदित कर दिया। मैच के दौरान बाहर से प्रेस क्लब सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष अमित निगम, राजू केलवा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी, हेमंत भट्ट, मुबारिक शेरानी, नीरज बरमेचा, शाहिद मीर, विवेक चौधरी, स्वदेश शर्मा आदि हौंसला बढाते रहे। मैच के बाद रतलाम प्रेस क्लब और रतलाम पुलिस द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
[box type=”shadow” ] टीम और उनके खिलाड़ी
टीम रतलाम प्रेस क्लब
यश शर्मा, प्रदीप नागौरा, यशवंत, हिमांशु जोशी, विनोद वाधवा, दिव्यराज, हिम्मत, रमेश, सिकन्दर खान, के के शर्मा, किशोर जोशी, शाहिद मीर, कुलदीप माहेश्वरी, सौरभ कोठारी, विरेन्द्र सिंह, कुलदीप माहेश्वरी, समीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया।
टीम रतलाम पुलिस
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एएसपी इंद्रजीत बाकरवाल, कैलाश, पवन, जीवन, धर्मेन्द्र, निलेश, शुभम परमार, तस्लीम, गणपत, हिमांशु, थामस, लोकेश जोशी, योगेन्द्र कारपेंटर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। [/box]