खबरगुरू (रतलाम) 28 मई। बिहार से गुजरात जा रही STF की गाड़ी रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि4 घायल हुए है। सभी को मेड़िकल कॉलेज लाया गया है जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। STF की टीम किसी विशेष ऑपरेशन के पर गुजरात के गांधीधाम जा रही थी।

घटना बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे की है। बिहार एसटीएफ की टीम विशेष ऑपरेशन पर गुजरात के गांधीधाम जा रही थी। सुबज 10 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एसटीएफ की स्कार्पियो इसरथुनी के समीप पलटी खा गई। जानकारी के अनुसार वाहन का चालक गाड़ी में सो रहा था और सब इंस्पेक्टर गाड़ी चला रहा था। सुबह अचानक गाड़ी पलटी खा गई।

दुर्घटना में मुकुंद मुरारी (सब इंस्पेक्टर), विकास कुमार (आरक्षक) की मौत हो गई जबकि संतोष कुमार (सब इंस्पेक्टर), जीवधारी कुमार (आरक्षक), मिथिलेश पासवान (आरक्षक), वाहन चालक रंजन कुमार (आरक्षक) घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे। एसपी मौका मुआयना के लिए घटनास्थल भी गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इंदौर रेफर किया जा रहा है।
हादसे के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाख़ा, महिला सेल डीएसपी अजय सारवान, आईए रतलाम थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष, मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहे।