🔴 समारोह में बनी रहीं अव्यवस्था
🔴 पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी नाराज होकर कार्यक्रम को बीच मेंं छोड़ चले गए
खबरगुरु (रतलाम) 7 अगस्त। नवनिर्वाचित चुनी गई शहर की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। शपथ ग्रहण समारोह रविवार को बरबड़ सभागृह में हुआ। समारोह में प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया को शामिल होना बताया गया था। लेकिन समारोह में न तो रतलाम के प्रभारीमंत्री शामिल हुए न ही रतलाम के सांसद। कलेक्टर नरेन्द्र सुर्यवंशी ने महापौर एवं पार्षदो को शपथ दिलाई । महापौर प्रहलाद पटेल और 34 पार्षदों ने शपथ ली। कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाओं के चलते पूरे कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल रहा।
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को समानता से शपथ नहीं दिलाने से नाराज पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी कार्यक्रम को बीच मेंं छोड़ चले गए। कार्यक्रम में पहुंचे लोगो ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। कार्यक्रम के पश्चात भोजन रखा गया था जिसमें भी अव्यवस्थाएं नजर आई। कार्यक्रम में भाषण के दौरान कुर्सीया खाली होती नजर आई। अव्यवस्थाओं से परेशान लोग नाराजगी जताते साफ नजर आ रहे थे।
ये रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में मंदसौर -जावरा के सांसद सुधीर गुप्ता, शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, नवनिर्वाचित महापौर, पार्षद, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, निवृतमान महापौर डॉ सुनिता यार्दे मौजूद थे।
[box type=”shadow” ]
रविवार को बरबड़ सभागृह में अव्यवस्थाओं के बीच नगर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदो को शपथ दिलाई । कांग्रेस की मांग पर 15 पार्षदों को अलग से कलेक्टर शनिवार को नगर निगम में शपथ दिलवा चुके हैं।
[/box]