कंपनी ने इस बढ़ोतरी का कारण लागत मूल्य में वृद्धि को बताया है, टाटा मोटर्स ने ये घोषणा की कि कंपनी अपने सारे पैसेंजर व्हीकल लाइन अप में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी करेगी. ये कीमतें जनवरी 2018 से बढ़ाई जाएंगी ,इससे पहले कई दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे टोयोट किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा और इसुजु ने भी अगले साल जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस) मयंक पारिक ने कहा, ‘बाजार की बदलती स्थितियों, लागत मूल्य में बढ़ोतरी और तमान बाहरी आर्थिक कारणों को देखते हुए हमने मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला किया है.’, ‘हम आगामी साल में हमारे विकास दर को बनाए रखने के लिए आशावादी हैं, जिसमें हमारे मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो जैसे टियागो, हेक्सा, टिगोर और हाल ही में लांच किए गए नेक्सॉन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.’