खबरगुरू (भोपाल) 12 जनवरी। प्रदेश में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हो रहे है। मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। आवारा कुत्तों के हमले के भय से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है। कई मोहल्लों में आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को काट कर घायल कर चुके हैं। ताजा घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। यहां अयोध्या नगर के शिव नगर बस्ती में गुना से मजदूरी करने आए एक परिवार के सात माह के मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोंच- नोंच कर मार डाला। घटना के समय बच्चे की मां बच्चे को जमीन पर लिटाकर पास ही मजदूरी कर रही थी। उसी दौराना कुत्तें मासूम बच्चें को घसीटकर ले ले गए।
घटना गुरुवार शाम की है। योध्या नगर के शिव नगर बस्ती में 7 महीने के मासूम को उस समय कुत्तें घसीटकर ले गए जब उसकी मां मजदूरी कर रही थी। बच्चे को कुत्तों ने नोंच- नोंच कर मार डाला। कुत्तों ने मासूम का एक हाथ भी खा लिया। बाद में बच्चे का लहूलुहान हालत में शव मिला। सूचना के बाद नगर निगम की टीम मौके पर गई तब मौजूद लोगो ने जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों पुलिस को जानकारी दिए बिना ही शव दफना दिया। पुलिस का कहना है कि शव बरामद करके उसका पीएम कराया जाएगा। नवजात के माता-पिता मजदूरी करते है।
आवारा कुत्तों के डर से बच्चें घर के बाहर भी नहीं खेल पा रहे है। विभिन्न मोहल्लों में आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटना हो रही हैं। कुत्तों के आतंक से लोगों की परेशानी के संबंध में आए दिन शिकायतें मिल रही हैं। इस हृदयविदारक घटना को लेकर जिम्मेंदारों को जाग जाना चाहिए। सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके।