खबरगुरू (जम्मू) 12 जून। आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर दहल उठा है। आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 48 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए। भारत माता की रक्षा करते हुए कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में छिंदवाड़ा का रहने वाला एक जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है। खबर मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर छा गई है।
छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह के रहने वाले 35 साल के कबीर दास ऊइके मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में घायल सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहीद कबीर दास उइके 2011 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे।