Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: आश्रम और दरगाह के पास अवैध अतिक्रमण हटाकर प्रशासन ने करोड़ों की भूमि को कराया मुक्त, कार्रवाई से नाराज युवक ने तेल छिड़ककर किया आत्महत्या का प्रयास

डॉ हिमांशु जोशी

खबगुरु (रतलाम) 17 मार्च। अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन का रतलाम में अभियान चला। बुधवार को शहर के अमृत सागर तालाब के पास बने एक आश्रम और दरगाह के पास अतिक्रमण पर जेसीबी जमकर बरसी। आश्रम और दरगाह की आड़ में करोड़ों रुपए कीमत की करीब 4 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने सख्ती से हटाया। कार्रवाई के दौरान एक युवक द्वारा स्वयं के ऊपर तेल छिड़ककर आग लगाने का भी प्रयास किया गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित पकड़ा और फिर थाने भेज दिया।

रास्ते में आए मलबे और पेड़ को हटाता जेसीबी का पंजा

चार दिन पूर्व आश्रम की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था

चार दिन पूर्व डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृत सागर तालाब के समीप स्थित फलाहारी बाबा के आश्रम की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। इस विवाद में व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आ गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम बुधवार दोपहर में यहां पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अमिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन को कब्जाधारियों का विरोध भी झेलना पड़ा। लेकिन पुलिस कार्रवाई की चेतावनी के बाद कब्जेधारी बैकफुट पर चले गए। भूमि को खाली करवाकर नगर निगम को सुपुर्द की गई। किसी भी विवाद से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था।

कार्रवाई के दौरान कागज दिखाते कब्जाधारी

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ऊपर तेल डाल लिया और खुद को आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंत सिंह चौहान, तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया, गिरिराज जायसवाल (प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम), राजस्व विभाग, नगर निगम के कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था।

आत्मदाह का प्रयास करते युवक को बचाते माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान
अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाई गई जेसीबी

4 बीघा से अधिक है भूमि, कीमत करोड़ों रुपए है

अमृत सागर तालाब के पास मुख्य मार्ग पर स्थित सर्वे क्रमांक 700 और 701 शासकीय भूमि होकर करीब 4 बीघा से अधिक है। यहां आश्रम और दरगाह बनाकर की आड़ में अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। जानकारी के अनुसार जमीन की कीमत करोड़ो रूपये बताई जा रही है। वर्षों पूर्व यहां टीआईटी ने प्लाट काटे थे। आश्रम और दरगाह का सहारा लेकर वर्षो तक दबंगाईयो ने कब्जा कर रखा था। इन करोड़ो की जमीन पर कई भूमाफियाओं की निगाहें थी।

एक सप्ताह पूर्व हुए बाबा के निधन के बाद ये कार्रवाई हुई

बताया जा रहा है यह जमीन का विवाद वर्षो पुराना है परंतु बाबा के रहते कोई अधिकारी कार्रवाई नही कर पाया था। पूर्व में भी अतिक्रमण की कार्रवाई करने का प्रयास किया गया था। बाबा की ऊची पकड़ के चलते कार्रवाई को रोकना पड़ा था। करीब एक सप्ताह पूर्व हुए बाबा के निधन के बाद ये कार्रवाई हुई है।

फोन बजते रहें पर टीआई साहब फोन उठाने से बचते रहें

जानकारी के लिए दीनदयाल नगर थाना प्रभारी को संपर्क करने का प्रयास किया परंतु टीआई जानकारी देने से बचते रहे। फोन बजते रहें पर टीआई साहब फोन उठाने से बचते रहें।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!