खबरगुरु (रतलाम) 5 अप्रैल।कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने रतलाम शहर के सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों एवं सामाजिक रूप से सक्रिय पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम शहर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है। कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए आप सभी को आगे आना होगा, सामाजिक दायित्व को निभाना होगा। इस पुनीत प्रयास में लीडरशिप करना होगी और समाज को जागरूक बनाना होगा। इस अभियान को ‘वैक्सीन उत्सव, बना दें। वैक्सीनेशन ही हमें प्रसन्नता और खुशियों के अवसर प्रदान करेगा।
ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीनाक्षीसिंह, एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं विभिन्न सक्रिय सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर यदि आम नागरिकों में किसी तरह की भ्रांतियां हैं तो उन्हें बताएं, उन्हें जागरूक करें। इस कार्य में हमारी आवश्यकता हो तो हम भी उन भ्रांतियों को दूर करने के लिए तत्पर हैं। जब तक 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण नहीं होगा तब तक हमारा एक ही लक्ष्य होगा, ‘अपना शहर स्वस्थ रखें और शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं।’ उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी यदि अपने समाज के लोगों को जागरूक करें और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें तो उनके लिए चिन्हित स्थानों पर वैक्सीनेशन के कैंप भी लगवाए जा सकते हैं। इससे अन्य समाजों के लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी और वे भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित होंगे।
बीएलओ की सहायता लें
कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आपके क्षेत्र के या समाज के व्यक्तियों की जानकारी आप लेना चाहें तो संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर से सहायता ले सकते हैं। बीएलओ के पास सभी मतदाताओं की आयु वार जानकारी होती है। आप जिन व्यक्तियों के पास वैक्सीनेशन की अपील के साथ पहुंच रहे हैं, उन्होंने वैक्सीनेशन कराया है अथवा नहीं यह भी जानकारी लें।
लोग वैक्सीन तक पहुंचे इससे पहले लोगों तक वैक्सीन पहुंचे
कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि यह हमारा अपना अभियान है और इस अभियान को हम एक विशेष अभियान के तौर पर लें। जान है तो जहान है। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही सामाजिक रुप से, व्यक्तिगत रूप से उन्नति कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के कैंप लगाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी । यदि आप अपने समाज के या क्षेत्र के लोगों के लिए किसी विशेष दिन कैंप लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर से संपर्क पर कैंप आयोजित करवा सकते हैं। इससे क्षेत्र में वातावरण भी निर्मित होगा और जो लोग वैक्सीनेशन को लेकर भयभीत हैं उन्हें भी हौसला मिलेगा। हमें यह प्रयास करना होगा कि लोग वैक्सीन तक आए उससे पहले वैक्सीन उन तक पहुंचे।
व्यापारिक एवं व्यवसायिक संस्थान 20 अप्रैल तक पूर्ण टीकाकरण करवाएं
कलेक्टर श्री डाड ने बैठक में उपस्थित व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहमति से यह निर्णय लिया कि रतलाम शहर में सभी व्यापारिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न प्रतिष्ठान, औद्योगिक संस्थान में 20 अप्रैल तक पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। संस्थान के सभी सदस्य उनके परिवार के सदस्य जो 45 वर्षों वर्ष से अधिक उम्र के हैं उन सभी का अनिवार्य रूप से टीकाकरण होना आवश्यक है। यदि 20 अप्रैल तक संस्थान द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जो संस्थान अपने कर्मचारियों, परिजनों एवं संबंधितों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा लें वे अपने संस्थान के बाहर ‘पूर्ण टीकाकरण संस्थान’ का संदेश देता बोर्ड भी लगा सकते हैं, जिससे अन्य संस्थानिक लोगों को प्रेरणा मिलेगी और आम लोगों को भी इससे हौसला मिलेगा।
समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए
बैठक में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस अभियान को एक मिशन की तरह संपादित करने का संकल्प लेते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। रोटरी क्लब सचिव दीप्ति कोठारी ने रोटरी सदस्यों एवं आसपास के निवासियों के लिए रोटरी क्लब सभाकक्ष में वैक्सीनेशन कैंप लगवाने का आग्रह किया। शैलेंद्र डागा ने माहेश्वरी भवन कसारा बाजार में समाज के सभी बंधुओं के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने का सुझाव दिया। महेंद्र गादिया ने मोहन टॉकीज क्षेत्र में जैन समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं परिजनों के टीकाकरण के लिए तथा मांगीलाल जैन ने लोकेंद्र भवन कंपाउंड में विशेष कैंप लगाने का आग्रह किया। गुरुनानक भवन विरियाखेड़ी में आज से प्रारंभ हुए विशेष कैंप में क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए विनोद करमचंदानी ने आसपास के क्षेत्र में समाज के माध्यम से उद्घोषणा करवाने की अनुमति चाही। समाजसेवी खुर्शीद अनवर एवं सलीम आरिफ ने आने वाले समय में रमजान को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम एवं बोहरा बहुल क्षेत्रों में रात के समय वैक्सीनेशन कैंप लगाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। श्री गोविंद काकानी ने बाल चिकित्सालय मैं वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के रुझान को दृष्टिगत रख इसी प्रकार के प्रयास अन्य स्थानों पर करने पर जोर दिया। इमरान खोकर ने विश्वास जताया कि समाज के लोगों में यदि कोई भ्रांतियां व्याप्त है तो हम उसे घर-घर पहुंचकर कर दूर करवाएंगे। मनोहर पोरवाल ने सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में रोटरी क्लब लायंस क्लब, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों, रोबिन हुड आर्मी के सदस्य ने भी अपने स्तर पर कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को सपरिवार वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।