खबरगुरु (रतलाम) 6 अप्रैल। रतलाम के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट अपने विद्यार्थियों की सफलता पर विजयोत्स 2025 का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम बरवड़ स्थित जानकीमंडप पर रविवार शाम 4 बजे होगा। कार्यक्रम में डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी (कमिश्नर आबकारी विभाग रतलाम) , डॉ. गोपाल यादव (अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-रतलाम) मुख्य अतिथि एवं वैभव उपाध्याय (डीसीएमआई रेलवे मंडल रतलाम) विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट की एमडी नीलिमा कुमावत एवं डायरेक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नीट-2024 चयनित 50 से अधिक विद्यार्थी जिनका देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ है वह भावी डॉक्टर बनेंगे, उन सभी होनहार विद्यार्थियों जिन्होंने कड़ी मेहनत से ये सफलता प्राप्त की है एवं उन विद्यार्थियों के माता-पिता जिन्होंने कई संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ाया है, उनकी इस सफलता को अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा विजयोत्सव कार्यक्रम के रूप
में आयोजित कर सम्मानित करेगा।
दिव्यांशी परिहार (रतलाम), रिया भूरिया (थांदला), चेतना डिंडोर (सैलाना), प्रतिभा पाटीदार (कारोदा-रतलाम), दिव्या पोरवाल (निम्बोद), प्रियंका भाटी (रतलाम), रितिका बाबेरिया (झाबुआ), जया पाटीदार (उज्जैन), नंदनी चौहान (नीमच), नीलम मुनिया (झाबुआ), सलोनी मालवीय (कंचन खेड़ी), पायल डामोर (शिवगढ़), पायल डामोर (मेघनगर), प्राची यादव (आमला बदनावर), पलक यादव (धमनियां), श्रेया चौरसिया (रतलाम), रिद्धि मूलेवा (पेटलावद), अंजलि कोठारी (मेघनगर), संदीप राठौड़ (रतलाम), प्रद्युम्न कुमावत (रतलाम), संजय डामर (सरवड़), निखिल वर्मा (रतलाम), नीरज खराडी (झाबुआ), समकित जैन (प्रतापगढ़), प्रधान सिंह (उज्जैन), सुजल रायकवर (रतलाम), पीयूष धाकड़ (पिपलौदा), दक्ष पाटीदार (रतलाम), लाखन परमार (राघवी-उज्जैन), भूमि सिलावट (रतलाम), अदिति सिंह (महू), ख़ुशबू मईडा (थांदला), सलोमी भूरिया (झाबुआ), शिवांगी पडियार (बडावदा), रूमेज़ा कुरेशी (रतलाम), महेश गणावा (थांदला), धम्मा खडिया (थांदला), अक्षा करेशी (रतलाम) ।