खबरगुरू (इंदौर) 20 मई। मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को 25,हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। यह इनाम “राहवीर योजना” के तहत मिलेगा। इसके अलावा उसे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और किसी भी तरह के कानूनी सवाल-जवाब से मुक्त रखा जाएगा। यह फैसला मंगलवार को डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक आज इंदौर के राजवाड़ा के गणेश हॉल में हुई। हॉल में देवी अहिल्या की मूर्ति को सीएम से आगे रखा गया।
वैसे तो यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन मध्यप्रदेश में सरकार ने मंगलवार को हुई इंदौर कैबिनेट बैठक के दौरान इस योजना की घोषणा की। बताया जा रहा है कि लंबे समय से विचार-विमर्श के बाद इस योजना को एमपी में लागू करने पर सहमति जताई गई है। सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आज की बैठक में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया गया। इसमें कुछ हिस्सा देवास और धार का भी मिलाया जाएगा। इसके नियमों को मंजूरी दी गई। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि नगर निगमों के काम प्रभावित न हों। मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके चेयरमैन होंगे।