खबरगुरू (रतलाम) 11 दिसंबर। बुधवार सुबह सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार एवं उनके 13 समर्थकों को अवैधानिक आंदोलन के कारण पुलिस ने बंजली हवाई पट्टी से हिरासत में लिया था। विधायक डोडियार को रिहा करने की मांग को लेकर उनके समर्थक दोपहर से इकट्ठा होने लगे थे। हजारों की तादात में इकट्ठा होकर आदिवासियों ने सैलाना रतलाम मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और विधायक डोडियार की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर बैठ गए। शाम करीब 6 बजे तक रतलाम-सैलाना रोड पर आदिवासी हजारो की संख्या में बैठ गए जिससे रास्ता जाम हो गया। पुलिस की बेरीकेटिंग और हजारो लोगो के सडक पर बैठने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति ने निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।
यह है मामला
5 दिसंबर को सैलानी विधायक कमलेश्वर डोडियार औरडॉक्टर राठौड़ के मध्य विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। सैलाना विधायक कलेश्वर डोडियार और डॉक्टर सीपीएस राठौड़ के बीच हुए विवाद का मामला बढ़ गया। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बुधवार को महा आंदोलन का आह्वान किया था। महा आंदोलन के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी और कहा था की अगर भीड़ इकट्ठा हुई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को विधायक डोडियार ने अचानक सभा स्थल पोलो ग्राउंड से बदलकर बंजली हवाई पट्टी कर लिया था और अपने कुछ समर्थकों के साथ डेरा जमा लिया था। पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए विधायक डोडियार और एकत्रित हुए उनके समर्थकों को पौने ग्यारह बजे ही हिरासत में ले लिया।
रात 7 बजकर 15 मिनट पर आंदोलन समाप्त हुआ।