🔴 पानी से भरे पोखर में नहाने के लिए गई थी तीनों बहने
खबरगुरु (रतलाम) 2 सितंबर। शुक्रवार दोपहर जिले के सागोद के पास पानी से भरे पोखर में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन बालिकाओं की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बालिकाओं को बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार के साथ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के रामनगर मे रहने वाले श्रवण मुनिया की पुत्रियां कुमकुम मुनिया (15) पीहू उर्फ पायल मुनिया (13) अपनी मामा की बेटी अर्चना पिता रामप्रसाद निनामा (14) के साथ सागोद के पास तलावड़ी गांव मे पानी से भरे पोखर में नहाने के लिए गई थी। उसी दोराना तीनो बालिकाओं की पानी में डूबने से मौत हो गई।
कुमकुम और पायल की दादी अपने 4 वर्षीय पोते कर्मा के साथ में उसी पोखर में पहले से नहाने के लिए गई हुई थी। तीनों बच्चियां अपनी दादी के पीछे तालाब पर पहुंची थी उसी दौरान तीनों बहने बिना बताए नहाने के लिए पोखर में उतर गई। कुछ देर बाद दादी ने बालिकाओं के कपड़े देखे तो आस पास के लोगों को बुलवाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बालिकाओं को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।