🔴 ट्रैक्टर में 10-12 मजदूर सवार थे
खबरगुरु (रतलाम) 30 अगस्त। रतलाम के गीता मंदिर रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें पुरुष, महिलाओं व बच्चों समेत करीब 15 मजदूर मौजूद थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए। सूचना के बाद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को ऑटो और लॉडिंग गाडी से हॉस्पिटल भिजवाया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करके चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।
घटना सुबह 8 बजकर 20 मिनट के लगभग की है। मजदूरों से भरा ट्रैक्टर दो बत्ती से महू रोड की ओर जा रहा था । कान्वेंट स्कूल के सामने गीता मंदिर रोड के लिए मुडते समय ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । ट्रैक्टर में 12 से 15 मजदूर सवार थे जिसमें कुछ मजदूर घायल हो गए हैं। बीच रास्ते में बैरिकेडिंग की गई है। बैरिकेडिंग हादसे का कारण बन सकती है। सुबह का समय होने से ज्यादा ट्रैफिक नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के 15 मिनट बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, तब तक घायलों को ऑटो के द्वारा अस्पताल भिजवाया जा रहा था । घटना के बाद लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस द्वारा आधे घंटे में सुचारू करवाया गया। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को रास्ते से हटाया गया और यातायात शुरू हो पाया।