Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर, दो की मौत

🔴 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया

खबरगुरु (रतलाम) 15 फरवरी। बिलपांक थाना क्षेत्र में महू नीमच हाईवे पर सरवड़ जमुनिया गांव के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में दो की मौत हो गयी, 17 घायल हुए हैं जिन्हें जिला जिला चिकित्सालय में लाया गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार महू नीमच रोड पर सरवन जमुनिया गांव के समीप ट्रक और बस में भीषण हादसा हुआ है। इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस की सरवर के समीप ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा सुबह 5 बजे का है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई एवं 17 घायल हो गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत रतलाम जिला अस्पातल पहुंचाया। पुलिस ने दुर्घटना में ट्रक और बस दोनों को जप्त कर लिया। दुर्घटना के बाद यातायात बाधित हुआ था जिसे पुलिस ने शुरू करवाया।

इनकी हुई मौत

  • साबिर पिता मोहम्मद यूसुफ अब्बासी उम्र 55 साल निवासी काजी खान की मस्जिद जावरा रोड, रतलाम
  • रईस पठान पिता अब्दुल रहमान पठान उम्र 45 वर्ष निवासी पांसल चौराहा एकता नगर, भीलवाड़ा राजस्थान की हादसे में मौत हो गई है।

[box type=”shadow” ]

ये हुए घायल

सत्रस यात्री दुर्घटना में घायल हुए है।

  • हिना पति बाबूलाल गायरी उम्र 19 साल निवासी निकुंभ
  • कल्पना पति किशन सिंह सारंगदेव उम्र 22 साल निवासी घोड़ों का खेड़ा
  • महिपाल सिंह पिता बलवंत सिंह गौड़ उम्र 20 साल निवासी सदर
  • प्रताप सिंह पिता रतन सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी रावतपुरा उदयपुर
  • प्रणव लाल पिता भंवरलाल मीणा उम्र 55 साल निवासी नाहरपुरा उदयपुर
  • भूरा पिता गुलाब सिंह मीणा उम्र 70 साल निवासी बड़ीसादड़ी
  • हंसराज पिता जेदू राम चौधरी उम्र 24 साल निवासी भीलवाड़ा
  • शंभू पिता किशन गुर्जर उम्र 24 साल निवासी उदयपुर
  • रामचंद्र पिता मोहन खटीक उम्र 35 साल निवासी निकुंभ
  • सुरेश पिता कालू लाल खटीक उम्र 55 साल निवासी निकुंभ
  • हितेश पिता उदयलाल करेला उम्र 42 साल निवासी नीमच
  • दीपक पिता श्यामलाल गुर्जर उम्र 22 साल निवासी नीमच
  • जगदीश पिता गोपाल जाट उम्र 32 साल निवासी भीलवाड़ा
  • रामलाल पिता शंकरलाल जाट उम्र 28 साल निवासी सांवरिया जी
  • गोपाल पिता ओझा उम्र 30 साल निवासी सोनई भीलवाड़ा
  • राजाराम पिता मोहनलाल मेघवाल उम्र 28 साल निवासी पाली
  • गोपाल नाथ पिता बंसी नाथ उम्र 20 साल निवासी मनसा भीलवाड़ा है।

घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल लाया गया है।

[/box]

 

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!