खबरगुरु (रतलाम) 9 नवम्बर। रतलाम जिले के सैलाना-पिपलोदा मार्ग पर सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात को बड़ा हादसा हुआ। गोवंश से भरा ट्रक पलट गया। उसमे 26 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई। जबकि कई गौवंश घायल हो गए। घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस हादसे का कारण शार्प टर्न होने का संदेह जता रही है।
ड्रायवर मौके से फरार, घायल गोवंश को नजदीकी गौशाला पहुंचाया
जानकारी के अनुसार सैलाना-पिपलौदा मार्ग पर ग्राम करिया के समीप सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात गोवंश से भरा ट्रक पलट गया। 26 से ज्यादा गोवंश मृत पड़े थे। ट्रक पलटने के बाद ड्रायवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। घायल गोवंश को नजदीकी गौशाला पहुंचाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि पुलिस ने स्थिति संभालकर चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा होने से सैलाना-करिया मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हुआ जिसे पुलिस ने शुरू करवाया। फरार ड्रायवर की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।